खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

“सबले बढ़िया – छत्तीसगढ़िया” आयोजन के रूप में साबित कर दिया दल्ली राजहरा ने ! सुब्रत क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों का दिल जीत लिया आयोजन समितियां ने l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 24 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

 

सुब्रत क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बीएसपी ओपन एयर थिएटर दल्ली राजहरा में किया गया l छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन दल्लीराजहरा एवं आईओसी राजहरा खदान समूह के तत्वावधान में आयोजित हुआl

चार दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 22 राज्य मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली मणिपुर, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्य के 1 हजार से अधिक महिला व पुरुष तथा 150 से अधिक अधिकारी शामिल हुए l इस चैंपियनशिप के आयोजन में मदन माइती, हरिनाथ , अमित बादल तिवारी , कृष्णमूर्ति ,राजेश विश्वकर्मा , सी हरि , लक्ष्मी एवं राजपूत का प्रमुख सहयोग रहा l चैंपियनशिप का संचालन यस अंसारी ने किया l

सुब्रत क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में में 350 से अधिक प्राइसों के लिए कंपीटीशन हुआ l अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया l हमारा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस तरह से रहा l

जिसमें  53 किलो सब जूनियर में रेहान अंसारी फर्स्ट l 53 किलो जूनियर में रविंद्र मौर्य फर्स्ट ,विनोद पटनायक पांचवा l 59 किलो सब जूनियर में सुरेंद्र प्रथम अखिलेश तीसरा l

59 किलो जूनिय_%व्ययर में सूर्यभान कुमार प्रथम . 59 किलो सीनियर में दिव्य प्रकाश गुप्ता प्रथम डोमेन्द्र कुमार द्वितीय , 59 किलो मास्टर में लोचन कुमार सोनी सेकंड , 67 किलो सब जूनियर में सागर यादव प्रथम जितेंद्र साहू तीसरा नरेंद्र कुमार साहू चौथा l 67 किलो जूनियर में मोहनिस प्रताप सिंह बनर्जी प्रथम , रितिक साहू द्वितीय शंकर चौहान तृतीय 67 किलो मास्टर में राजेश कुमार प्रथम 74 सब जूनियर में प्रेमानंद द्वितीय शिवम कुशवाहा तीसरा एम अमिताभ चौथा 74 किलो जूनियर में अमन चौधरी चौथा 74 किलो सीनियर में दिलीप पटेल प्रथम संतोष कुमार सेकंड नि 74 किलो मास्टर में नीरज सिंह द्वितीय 83 किलो सब जूनियर में विनय कुमार यादव प्रथम मनु कुशवाहा द्वितीय 83 किलो जूनियर में सिद्धार्थ तिवारी द्वितीय 83 किलो सीनियर में प्रितपाल टांडी द्वितीय ओमप्रकाश निषाद तृतीया 83 किलो मास्टर में नादिर अख्तर चौथा प्रमोद कुमार साहू पांचवा 83 किलो मास्टर में राकेश सिंह द्वितीय कृष्णमूर्ति तृतीया लोकेश पवार चतुर्थ 93 किलो सब जूनियर में आयुष देवांगन चौथा 93 किलो जूनियर में भावेश साहू तीसरा आयुष कमांडर पांचवा 93 किलो सीनियर में राहुल सेठी पहले 93 किलो मास्टर में देवेंद्र यादव दूसरा 93 किलो मास्टर में राजकुमार खत्री पहले 105 किलो सब जूनियर में बलजीत सिंह धनजल दूसरा 105 किलो जूनियर में सौरभ कुमार सिंह तीसरा 105 किलो सीनियर में निहार अहमद प्रथम 105 किलो मास्टर में निहार अहमद 105 किलो मास्टर में निहार अहमद प्रथम 120 किलो सीनियर में मोनू गोस्वामी प्रथम रवि कुमार द्वितीय प्लस 120 किलो जूनियर में राम अवतार प्रथम l

आंध्र प्रदेश से आये रेफरी ने कहा कि लोग कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया आज दल्ली राजहरा आकर हम लोगों ने देख लिया l लोगों की व्यवहार बेहतर व्यवस्था सब ने हमारा दिल जीत लिया l

मुंबई महाराष्ट्र से आई हुई खिलाड़ी ने कहा कि मैं पहली बार दल्ली राजहरा आई हू यहां का वातावरण लोगों का व्यवहार और व्यवस्था देखकर बहुत खुश हूं और दल्ली राजहरा को मैं हमेशा याद रखुगी क्योंकि मैं पहली बार आई हूं और मुझे चैंपियनशिप टॉफी भी मिला है l

मुंबई महाराष्ट्र से आई खिलाड़ी ने कहा कि मैं दूसरी बार आई हूं यहां का इंतजाम बहुत अच्छा है और व्यवस्था जो अपनापन दल्ली राजहरा में मिला वहां हमें कहीं नहीं मिला बहुत अच्छा लगा धन्यवाद !

सी के उइके एमपी से रेफरी के रूप में आए थे उन्होंने बताया कि 12 साल से मैं रेफरी हूं और मैं अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल कर बैठा हूं l अभी तक जहां भी गया सबसे बेहतर मुझे दल्ली राजहरा लगा और मुझे आने का मौका मिला तो राजहरा जरूर आऊंगा l

आयोजक समिति ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने दल्ली राजहरा को आयोजन करने का मौका दिया l साथ ही हम लोगों ने बीएसपी मैनेजमेंट का भी धन्यवाद करते हैं कि उनके सहयोग से इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुआ l

 

 

चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया गया l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!