खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

सुब्रत क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2025 में कृष्णमूर्ति ने गोल्ड मेडल सहित दो मेडल जीतकर दल्ली राजहरा का किया नाम रौशन l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 24 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

दिनांक 18/01/25 से 22/01/25 तक राष्ट्रीय चैंपियनशिप सुब्रतो क्लासिक 2025 का आयोजन दल्लीराजहरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ में हुआ।

जिसमें राजहरा माइंस के कृष्णामूर्ति ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के बेंच प्रेस में 83 किलोग्राम वर्ग समूह मास्टर में 122.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता और राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्कॉट में 162.5 किलोग्राम, बेन्चप्रेस में 122.5 और डेडलिफ्टिंग में 190 किलो कुल 475 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीतकर राजहरा नगर व पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।

पूर्व में भी कई बार राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग मास्टर, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट वेटलिफ्टिंग में भी कई बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मास्टर में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं वर्तमान में श्री कृष्णामूर्ति राजहरा माइंस के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाउनशिप में मास्टर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं

उनकी इस उपलब्धि पर राजहरा आइओसी के मुखिय महाप्रबंधक आर बी गहरवार, महाप्रबंधक इंचार्ज जयप्रकाश, मंगेश शेलकर (उप महाप्रबंधक) नगर प्रशासन राजहरा माइंस, अतुल कालेश (सहायक महाप्रबंधक) नितेश क्षत्री (वरिष्ठ प्रबंधक), महेंद्र कच्छवाहा (सहायक प्रबंधक स्टेट), ओपी सोनी, तेजा साहू (छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी), हरिनाथ (वीर हनुमान अवॉर्डी), मदन मायती (बॉडी बिल्डिंग के जिला अध्यक्ष), राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी में राजेश विश्वकर्मा, रितु साहू, दीपक साहू, छगन साहू, सूर्य प्रकाश, बादल जी, शुभम झा, आकाश, अमन, अज्जू, एस. अंसारी, लोकेश, श्रीनिवास, वासु एवं अन्य ने बधाई दी है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!