छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती बंग समाज द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 24 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893 765541

देश के आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में बंग समाज दल्ली राजहंरा द्वारा मनाया गया l देश के आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l लोग इन्हें प्यार से नेताजी भी कहकर पुकारते थे l कल ही के दिन यानी कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था l सुभाष चंद्र बोस को साहस, देशभक्ति और त्याग के मिसाल के तौर पर भी जाना जाता है l बता दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत के आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया था l

 

बंग समाज दल्ली राजहंरा द्वारा नेताजी के जयंती मे स्कूल के बच्चों के द्वारा चित्रकला का प्रतियोगिता रखा गया जिसमे प्रथम स्थान- निशि जैन द्वीतीय स्थान-देबोप्रिया भट्टाचार्य तृतीय स्थान- ओमप्रिया कौसल रहे l

प्रतियोगिता के पश्चात समाज के वरिष्ठ डॉक्टर शैवाल जाना, गगन पंड्या,एवं डॉक्टर ए. के. चक्रवर्ती जी के द्वारा उनके बारे मे सुविचार बताये गए l सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया l

 

नेता जी के जयंती मे समाज के गौतम बेरा, सजल रॉय, मिंटू सिन्हा, गौतम बोस, गौतम मायती,मदन मायती,पिंकू डे, अशोक आईच महिला मण्डल से पुरोबी वर्मा जी, रीना पंड्या जी, पूर्णिमा मण्डल, दीपा मायती एवं बंग समाज के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!