छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जगन्नाथ स्टील प्लांट में धरने पर बैठे मजदूर कांकेर सांसद भोजराज नाग से मिल समस्याएं बताई l

दल्ली राजहरा

सोमवार 7 अप्रैल 2025

भोजराम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा SJSPL में कार्य कर रहे मजदूर श्रमिक नेता मदन मायती के साथ अंतागढ़ पहुंचकर कांकेर लोकसभा के सांसद माननीय भोजराज नाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्हें बताया की निर्माण प्रारंभ होने के समय से जो मजदूर कार्य कर रहे थे। प्रबंधक ने उन सभी को काम से बाहर निकाल आउटसोर्सिंग के माध्यम से अन्य प्रदेशो से मजदूरो को लाकर कार्य कराया जा रहा हैं और वही उनके साथ कार्य कर रहे ग्राम धोबेदण्ड एवं कोण्डेकसा के मजदूरो से कार्य कराया जा रहा हैं।
उन मजदूरो को SJSPL प्रबंधक द्वारा कन्फर्मेशन लेटर देकर प्रबंधक द्वारा जानबुझकर दल्ली राजहरा व धोबेदण्ड, कोण्डेकसा के मजदूरो को आपस में लड़ाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी मांग हैं कि जिस तरह धोबेदण्ड और कोण्डेकसा के मजदूरो को कन्फर्मेशन पत्र दिया गया हैं उसी तरह दल्ली राजहरा के 176 मजदूर जो कि पिछले डेढ़ दो वर्षों से प्लांट निर्माण में लग कर कार्य कर रहे थे। उन्हे वापस काम पर लिया जाये। आउट सोर्सिंग के माध्यम से बाहर से लाये मजदूरो को वापस भेजा जाए। पूर्व की तरह उन गांव के मजदूर एवं दल्ली राजहरा स्थानीय मजदूरों को SJSPL प्रबंधक द्वारा कम पर रखा जाए।दल्ली राजहरा के मजदूरो के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए इस पर माननीय सांसद भोजराज नाग जी द्वारा प्रबंधन एवं प्रशासन से चर्चा करने एवं समस्या का निवारण करने जल्द ही दल्ली राजहरा आकर बैठक में समस्या का समाधान करने की बात कही।

 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!