छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल का वार्ड 10,18 में जनसंपर्क में शामिल हुईं विधायिका अनिला भेड़िया

दल्ली राजहरा
मंगलवर 4 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल के द्वारा क्षेत्र की माननीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी की विशेष उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती यशोदा निषाद एवं वार्ड 18 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती नीरा मेश्राम को तथा अध्यक्ष पद हेतु स्वयं रवि जायसवाल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करने की डोर टू डोर जनसंपर्क कर वार्डवासियों से अपील की ।

जनसंपर्क के दौरान अशोक बम्बेश्वर , संतोष पांडेय , महेंद्रण अप्पू , संगीता नायर , जेबा कुरैशी , तंज़िला , दीपक सिंह , भरत देवांगन , अयान अहमद , नितेश , राघवेंद्र , आकाश , जावेद एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए ।





