छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदमतदाता दिवसविविध

” चिखला कसा नगर पंचायत में जनता परिवर्तन लाएगी या फिर पुराने पार्टी होगी रिपीट ! फैसला 15 फरवरी को l”

दल्ली राजहरा

गुरुवार 13 फरवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

नगर पंचायत चिखलाकसा में मतदाताओं की संख्या 4332 है। जिसमे 3216 ने मतदान किया l मतदान का प्रतिशत 74 .238 % रहा।

 

मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा सेल्फी जोन का बनाया गया था।

नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कुंती देवांगन का कांग्रेस के रत्ना वेंकट रमन के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है l भाजपा जहां मोदी फैक्टर से चुनाव लड़ें हैं तो कांग्रेस विकास और परिवर्तन के नाम पर जनता से वोट मांगे हैं l कांग्रेस का कहना था कि नगर पंचायत बनने से चिखलाकसा का विकास रुक गया है l जीतने के बाद फिर से ग्राम पंचायत बनाएंगे l जनता का मतदान 11 फरवरी को EVM  में कैद हो गया है l अब देखना यह है की जनता भाजपा को चुनती है या कांग्रेस को l

 

दल्ली राजहरा के मारथा रत्नेश ने अपनी शादी के दिन व्यस्ततम समय के बावजूद बीएसपी स्कूल क्रमांक 2 में वार्ड नंबर 7 की मतदाता के रूप में अपना मताधिकार का प्रयोग कर उनके लिए एक उदाहरण पेश की जिसमें कई लोग मतदान करने के बजाए घर में ही बैठकर अपना समय बर्बाद कर देते हैं lनगर पंचायत अध्यक्ष के दो अध्यक्षों कांग्रेस से रत्ना वेंकट राव और भारतीय जनता पार्टी के कुंती देवांगन तथा वार्ड पार्षदों के प्रत्याशियों का भविष्य का फैसला की किस वार्ड में कौन विजय होता है स्ट्रांग रूम में कैद है l यह 15 तारीख को सुबह से पता चलना चालू हो जाएगा कि किनके चेहरे में मुस्कान आती है और कौन मायूस होते हैं l

चिखलाकसा में मतदान की स्थिति क्या रही कौन से वार्ड में कितने मतदाता है कितने वोट पड़े और कितना प्रतिशत मतदान हुआ पूरे 15 वार्डों की विस्तार से जानकारी l

वार्ड नंबर 1 में कुल मतदाता 142वोट पड़े 127वोट का प्रतिशत रहा 89.43 %

वार्ड नंबर 2 में कुल मतदाता 378 वोट पड़े 274 वोट का प्रतिशत 72.48 %

वार्ड क्रमांक 3 कुल मतदाता 351 वोट पड़े 282 वोट का प्रतिशत 80.34 %

वार्ड क्रमांक 4 कुल मतदाता 389वोट पड़े 321 वोट का प्रतिशत 82.52 %

वार्ड क्रमांक 5 कुल मतदाता 355 वोट पड़े 279 वोट का प्रतिशत 78.59 %

वार्ड क्रमांक 6 कुल मतदाता 208 वोट पड़े 184 वोट का प्रतिशत 88.46%

वार्ड क्रमांक 7 कुल मतदाता 193 वोट पड़े 232 कुल मतदाता प्रतिशत वोट का प्रतिशत 83.62%

वार्ड क्रमांक 8 कुल मतदाता 346 वोट पड़े 217 कुल वोट का प्रतिशत 62.72%

वार्ड क्रमांक 9 वोट मतदाता 297 वोट पड़े 190 वोट का प्रतिशत 63.97%

वार्ड क्रमांक 10 कुल मतदाता 235 वोट पड़े 151 मतदान का प्रतिशत 64.25

वार्ड क्रमांक 11 कुल मतदाता 200 वोट पड़े 159 प्रतिशत 79.5%

वार्ड क्रमांक 12 कुल मतदाता 284 वोट पड़े 255 वोट का प्रतिशत 89.79%

वार्ड क्रमांक 13 कुल मतदाता ;324 वोट पड़े 193 वोट का प्रतिशत 59 .56%

वार्ड क्रमांक 14 कुल मतदाता 245 वोट पड़े 172 वोट का प्रतिशत 70.20%

वार्ड क्रमांक 15 कुल मतदाता 346 वोट पड़े 249 वोट का प्रतिशत 84.97 % l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!