राजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के साथ पार्षद का फैसला होगा आज किसके चेहरे में होगी मुस्कान या कौन होंगे मायूस

दल्ली राजहरा
शनिवार 15 फरवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
राजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के साथ पार्षद पद का फैसला होगा l आज किसके चेहरे में होगी मुस्कान तथा कौन होंगे मायूस l पार्षद पदों की गिनती दो राउंड में होगा l पहले राउंड 1 से 14 तक जो लगभग 10:00 बजे से 10:30 बजे तक पता चल जाएगा की पार्षद पद के लिए विजय प्रत्याशी कौन है तथा वार्ड नंबर 14 से 27 तक की गणना दूसरे राउंड में होगा जो लगभग 11:00 तक जानकारी मिल जाएगा तथा अध्यक्ष पद की विजय प्रत्याशी कौन होंगे उनकी जानकारी लगभग 12:00 तक मिलने की संभावना है l
दल्ली राजहरा नगर पालिका में अब तक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दो बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तीन बार अपना अध्यक्ष बना चुके हैं l आज फैसला होगा कि भारतीय जनता पार्टी भी अपना अध्यक्ष बना पाती है या नहीं l लोगों के बीच में यह देखा जा रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना सरकार बनाकर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष खड़ा करेगी l लेकिन वास्तविकता परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएगा l
अध्यक्ष जो भी बने लेकिन ताज कांटों का भरा रहेगा क्योंकि पहले के मुकाबले जनता जाग चुकी है l दल्ली राजहरा सबसे बड़ी समस्या जो है बेरोजगारी की है l बीएसपी ही एक मुख्य रोजगार का साधन है इसके अलावा दल्ली राजहरा में अब तक जो भी नगर पालिका अध्यक्ष बने रोजगार के संबंध में कोई भी योजना नहीं बना पाए l दल्ली राजहरा धीरे-धीरे उजड़ते जा रहे हैं और यहां के निवासियों को रोजगार मिल सके ऐसी योजना अब तक नहीं बना सके l अब तक की जो मांगे केंद्रीय विद्यालय, अस्पताल , बायपास रोड जैसे मांगे तो सरकार मांन चुकी है l
दूसरी बात है राजहरा में बिकने वाले अवैध शराब और नशीली गोली की है lअधिकतर गली मोहल्ले में अवैध शराब नशीली गोली बिकने लगे हैं जिसे युवा वर्ग अपने भविष्य सुधारने के बजाय इसमें लिप्त होकर अपने घर परिवार को तबाह करने में लगे हैं इसको जड़ से खत्म करना होगा l इसके लिए राजनीतिक संरक्षण पूरी तरफ से समाप्त होगा तभी यह समस्या दूर हो पाएगी l
सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को समय अपनी घोषणा पत्र जारी किया है यदि सभी घोषणा पत्र को एक मिलकर उसे क्रियान्वत किया जाए तो राजहरा का बेहतरीन विकास हो सकता है l कुछ घोषणा पत्र है जिससे मिलाकर एक बनाया गया है l
1 .जन सुविधा की कच्चे मकान धारकी या जो भी व्यक्ति अपने मकानों का बिजली का बिल और समेकित कर देते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास योजना का लाभ दिलाना।
2. लोगों के हक की 270 एकड़ भूमि को न्यूनतम राशि पर पट्टा आवंटित करवाना और 130 एकड़ भूमि को दल्ली राजहरा के राजस्व में दर्ज करवाना l
3. जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दल्ली राजहरा को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना।
4. खस्ताहाल गलियों की सुधार करना। DMF फंड का उपयोग दल्ली राजहरा के विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं के लिए करवाना।
5. 100 बिस्तर अस्पताल केंद्रीय विद्यालय बाईपास रोड
5. भिलाई स्टील प्लांट में केंद्र सरकार की अनुमति से प्रारंभ होने वाले दो खदानों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाना।
6. दल्ली राजहरा में जल्द पूर्ण हो रहे पैलेट प्लांट में स्थानीय युवकों को प्राथमिकता के आधार पर काम दिलाना
7. दल्ली राजहरा में व्यापारियों के औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए आवंटित 25 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करना।
8. छात्रों के लिए एक विज्ञान, विधिक और चिकितसा कॉलेज खुलवाना
9. दूध प्रसंस्करण संयंत्र और गोकुल विहार की स्थापना l
10. वार्ड नं. 13 व अन्य सभी वार्ड की पानी की गम्भीर समस्या को 100 दिनों के भीतर दूर किया जायेगा।
11.जिला खनिज न्यास निधि (DMF) की राशि का आधा हिस्सा दल्ली राजहरा नगर के विकास के लिए लायेंगे।
12.सम्पत्ति कर समेकित कर के नाम से 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं करने वालों से 1000/- रुपए पैनाल्टि राशि ली जाती है, उसे तत्काल बंद किया जायेगा।
13. न्यु मार्केट सब्जी बाजार क्षेत्र में हॉटल मीडटाउन के पास सब्जी मार्केट नाला के ऊपर स्लेब डाल कर मार्केट के लिए पार्किंग एवं शुलभशौचालय की व्यवस्था कराया जायेगा।
14. नगर के बेरोजगारों को बी. एस. पी. की खदानों में स्केनिंग प्लांट एवं नगर पालिका में रोजगार गारण्टी योजना लागू कराने हेतु प्रयास किया जायेगा।
15. रेल्वे लाईन के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा।
16. ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराया नगर के सभी चौक चौराहों में हाइमास्क लाईट लगाया जायेगा।
17. वार्ड नं. 18, 19, 15, 13 के मध्य घोड़ा मंदिर के पास तालाब निर्माण कराया जायेगा।
18.माँ झरन मंदिर का जलकुंड स्नान घाट को सुविधा युक्त निर्माण कराया जायेगा जिससे क्षेत्रवासियों के निस्तारी का काम आये l
19.पुराना बाजार बस स्टैण्ड के पास सुविधा युक्त शौचालय निर्माण
20.थोक सब्जी मण्डी को पुनः नगर में लाया जायेगा।
21.अधुरा पड़े टाउन हाल, मंगल भवन, पौनी पंसारी एवं सभी भवन का निर्माण
22.राशन कार्ड एवं अन्य किसी भी जरूरी कार्यों के लिए नगर पालिका में बकाया टैक्स जमा करने की जरूरत को खत्म किया जायेगा l
23.राजहरा परिवहन संघ के ट्रकों से राजहरा के बी.एस. पी. के स्टील प्लांट से भिलाई स्टील प्लांट तक परिवहन कार्य दिलाया जाएगा l
24.जल कर मुक्त किया जायेगा। दल्ली राजहरा को जिला के नाम के साथ जोड़वाकर माइनिंग विभाग, विभाग एवं वन विभाग जैसे विभागों को नगर में लाने का प्रयास किया जायेगा।
25. नगर पालिका कर्मचारी को प्रतिमाह 10 तारीख तक वेतन दिया l