विविध

बीएसपी सेवानिवृत्त अनूप खोब्रागडे द्वारा अपनी माता सीताबाई खोब्रागडे की प्रथम पुण्यतिथि पर शाला श्री गुरुनानक पूर्व मा. शा. क्र०-2, पण्डर दल्ली में करवाया न्योता भोज l

दल्ली राजहरा
शनिवार 22 फरवरी 2025
भोजराम साहू 989376 541

बीएसपी सेवानिवृत्त इंदिरा कालोनी निवासी अनूप खोब्रागडे द्वारा अपनी माता सीताबाई खोब्रागडे की प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर शाला श्री गुरुनानक पूर्व मा. शा. क्र०-2, पण्डर दल्ली में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को न्योता भोज करवाया।
इस अवसर पर श्रीमती सुचिता भोतमांगे,श्रीमती ज्ञानेश्वरी खोब्रागड़े श्रीमती माधुरी खोब्रागडे अंकित खोब्रागड़े,रशमी खोब्रागडे,करिश्मा भौतमांगे सहित शाला की प्रधानपाठिका जयाकदम एवं हेमलता सिंह,शिक्षिकाएँ तुलसी मानिक पुरी, राजेश्वरी धारगावं, तारामति नागवंशी, तखन साहू, तृप्ति कांडे, रोहित ठाकुर व भृत्य कुमारी बाई का योगदान रहा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!