छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
ड्राइवर के नशे के कारण माइंस में चलने वाली गाड़ी गिधाली के घर में घुसी कोई हताहत नहीं l

दल्ली राजहरा रविवार 29 जून 2025 भोजराम साहू 9893765541
कल शनिवार रात्रि 8:45 को कच्चे से गिधाली जाने वाली नारायणपुर के ट्रक क्रमांक C.G. 21 J 8071 गिधाली के जनक लाल साहू के घर में घुस गया , जिस घर की दीवार टूट गया है l किसी भी जनहानि नहीं हुई है प्रत्याशियों ने बताया कि ड्राइवर अत्यधिक नशे में था l गाड़ी का घर से टक्कर होते ही दीवाल टूट गया तथा ड्राइवर गाड़ी से उतरकर घर के पीछे में जाकर सो गया l आसपास के निवासियों ने लोहारा थाना में घटना की सूचना दिया l सूचना पाकर पुलिस विभाग त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले गए हैं l घटना के समय आसपास के लोग रोड किनारे खड़े थे l यदि दुर्घटना पहले होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी lकल शनिवार रात्रि 8:45 को कच्चे से निकको माइंस गिधाली जाने वाली नारायणपुर के ट्रक क्रमांक C.G. 21 J 8071 गिधाली के जनक लाल साहू के घर में घुस गया , जिस घर की दीवार टूट गया है l किसी भी जनहानि नहीं हुई है प्रत्याशियों ने बताया कि ड्राइवर अत्यधिक नशे में था l गाड़ी का घर से टक्कर होते ही दीवाल टूट गया तथा ड्राइवर गाड़ी से उतरकर घर के पीछे में जाकर सो गया l आसपास के निवासियों ने लोहारा थाना में घटना की सूचना दिया l सूचना पाकर पुलिस विभाग त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले गए हैं l घटना के समय आसपास के लोग रोड किनारे खड़े थे l यदि दुर्घटना पहले होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी l

कई बार पुलिस विभाग के कार्यवाही के बावजूद ड्राइवर के द्वारा तेज गति से और शराब पीकर गाड़ी चलाना रुक नहीं रहा हैl पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेड लगाकर समय-समय पर जांच भी की जा रही है इसके बावजूद ड्राइवर की लापरवाही बंद होने का नाम नहीं ले रहा है l इस तरह से घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए l गाड़ी मालिक भी ऐसे ड्राइवर के ऊपर विशेष निगरानी रखें साथ ही संयंत्र संचालक को भी इस और ध्यान देना होगा सभी के संयुक्त प्रयास से ही ड्राइवर की मनमानी रुक सकती है l