छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति
“तरुण कुमार साहू वार्ड नंबर 15 के पार्षद चुने जाने पर एवं नगर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने पर वार्ड वासियों का जताया आभार!”

दल्ली राजहरा
सोमवार 3 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
नगर पालिका चुनाव में दल्ली राजहरा के जनता द्वारा दिए गए अपार आशीर्वाद के पश्चात नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू जी और वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद श्री तरुण कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया l जहां उन्होंने वार्ड नंबर 15 के सभी घरो में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जितने के लिए वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद तथा नगर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी वार्ड वासियों का अभार व्यक्त किया l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के साथ जनता का आभार व्यक्त करने करने के लिए वार्ड भ्रमण किया गया l वार्ड भ्रमण के बाद सभा में नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने कहा कि आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी के विचारों पर विश्वास किया है आपने मुझ पर विश्वास करके भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाई है l मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं l तथा आप सभी से वादा करता हूं कि आपके विश्वास से मैं खरा उतारूंगा आपकी हर समस्याओं का समाधान के लिए मैं तत्पर रहूंगा l
मैं पूरी तरह से प्रयास करूंगा कि दल्ली राजहरा का विकास हो दल्ली राजहरा समस्या मुक्त और विकास के राह में सबसे आगे हो l उन्होंने जनता को प्यार व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया l ईमानदारी से नगर का सेवा करने और नगर विकास के लिए सभी को विश्वास दिलाया l