खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

वनांचल ग्राम ढोरीठेमा ( डौंडी ब्लाक ) की बेटी कुमारी दीपिका सेन का चयन इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंडोनेशिया के लिए हुआ l

दल्ली राजहरा
रविवार 8 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541

 

दिनांक 04 मार्च से दिनांक 09 मार्च तक बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में 45 वें मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन हुआ l जिसमें बालोद जिला के डौंडी ब्लॉक के ग्राम ढोरीठेमा निवासी कुमारी दीपिका सेन ने 5000 मीटर में गोल्ड मेडल और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीतने पर इनका चयन इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंडोनेशिया के लिए हुआ l जो कि अपने गांव व बालोद जिला व पुरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरांवित किया l
कुमारी दीपिका सेन के पिता पुनित राम सेन सर्वसेन समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष है l
इसके पूर्व में भी दीपिका सेन ने चंडीगढ़ में सिविल सर्विसेज नेशनल एथलेटिक्स , भोपाल, इंदौर, सूरत, भुवनेश्वर में भी पदक जीतकर बालोद जिला व पुरे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है l
वर्तमान में दीपिका सेन एन सी सी डिपार्टमेंट में कार्यरत है l उनकी इस उपलब्धि पर इनके कोच दिनेश टांडी एवं विभाग के कमान अधिकारी एवं समस्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने बधाइयां दी है l राष्ट्रीय पदक विजेताओं में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कृष्णमूर्ति एवं मोहनलाल एवं विश्व चैंपियन बालमुकुंद सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी विमल कुजूर ,राधिका, इंदुमती, एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नबी सर तथा गुलाब सर आदि ने भी बधाइयाँ दी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!