दिनांक 04 मार्च से दिनांक 09 मार्च तक बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में 45 वें मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन हुआ l जिसमें बालोद जिला के डौंडी ब्लॉक के ग्राम ढोरीठेमा निवासी कुमारी दीपिका सेन ने 5000 मीटर में गोल्ड मेडल और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीतने पर इनका चयन इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंडोनेशिया के लिए हुआ l जो कि अपने गांव व बालोद जिला व पुरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरांवित किया l
कुमारी दीपिका सेन के पिता पुनित राम सेन सर्वसेन समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष है l
इसके पूर्व में भी दीपिका सेन ने चंडीगढ़ में सिविल सर्विसेज नेशनल एथलेटिक्स , भोपाल, इंदौर, सूरत, भुवनेश्वर में भी पदक जीतकर बालोद जिला व पुरे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है l
वर्तमान में दीपिका सेन एन सी सी डिपार्टमेंट में कार्यरत है l उनकी इस उपलब्धि पर इनके कोच दिनेश टांडी एवं विभाग के कमान अधिकारी एवं समस्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने बधाइयां दी है l राष्ट्रीय पदक विजेताओं में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कृष्णमूर्ति एवं मोहनलाल एवं विश्व चैंपियन बालमुकुंद सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी विमल कुजूर ,राधिका, इंदुमती, एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नबी सर तथा गुलाब सर आदि ने भी बधाइयाँ दी l