छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
तोरण लाल साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नगर पालिका क्षेत्र की नजूल भूमि में रहवासियों को पट्टा देने सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 4 जुलाई 2025
भोजराम साहू 98937 65541
तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) ने दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र की नजूल भूमि में रहवासियों को पट्टा देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौंडी लोहारा को ज्ञापन सौंपा है l जिसमें लिखा है कि नगर पालिका दल्ली राजहरा का 75 प्रतिशत क्षेत्र बी.एस.पी. प्रबंधन को एवं 25 प्रतिशत क्षेत्र रेल्वे प्रबंधन को आबंटित किया गया था। बी.एस.पी.प्रबंधन द्वारा कार्यालय आवासीय अधो संरचना विकास कार्य के दौरान उन्हे आबंटित क्षेत्र में बसे हुए लोगों को अपने बसाहट क्षेत्र से बाहर बसने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उक्त कार्यवाही से लगभग सभी लोग 270.26 एकड़ भूमि में अस्थाई निर्माण कर बस गये है। व्यवहारिक रूप से उक्त बसे व्यक्तियों की आवश्यकता खदान संचालन में स्वयं बी .एस .पी. प्रबंधन को थी l जिसके कारण उपरोक्त क्षेत्र को उनके द्वारा रिक्त कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में उन्होंने 270.26 एकड़ भूमि जहाँ झुग्गी-ओपड़ी बनाकर गरीब व्यक्ति निवास कर रहे थे l उसे राज्य शासन के राजस्व विभाग को हस्तांतरित किया गया l
समय-समय में उक्त क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के कार्यकाल में लगभग 700 व्यक्तियों को एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के कार्यकाल में 107 पट्टे तथा राज्य शासन की नीति के अनुसार 98 सम्पन्न व्यक्तियों के द्वारा भुगतान कर रजिस्ट्री करा ली गई है। ऐसी स्थिति में समाज के अत्यंत गरीब व्यक्तियों को भू-स्वामित्व का पट्टा प्राप्त नही होने से उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना जैसों का लाभ, भुखण्ड गिरवी कर आर्थिक स्थिति सुधार हेतु बैंको से वित्तीय लाग, पेयजल के लिये बोर उत्खनन जैसे लाभ से वंचित है। उक्त व्यक्ति बी.एस.पी. स्थापना 1952 से पीढ़ी दर पीढ़ी निवासरत है।
नगर पालिका में 25 वर्षों बाद भारतीय जनता पार्टी को निवासियों के द्वारा अत्यधिक आशा के साथ बहुमत प्रदाय किया गया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय क्षेत्रों के निर्वाचन में अतिक्रमण क्षेत्र के निवासियों को मालिकाना हक / पटटा प्रदाय हेतु आश्वासन दिया गया था ।
अतः निवेदन है कि राजस्व (नजूल भूमि) भूमि जो 270.26 एकड़ है जिसमें स्थानीय निवासियों द्वारा कब्जा कर निवास कर रहे हैं उन्हे पटटा प्रदाय हेतु नगर पालिका के पी.आई.सी. के संकल्प क.137 दि.02.04.2025 द्वारा सर्वे कराकर शासन के प्रावधान अनुसार पटटा वितरण के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर निवेदन है।