छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
गुरुर में भारत के संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षो उल्लास से मनाया गया l

गुरुर
मंगलवार 15 अप्रैल 2025
देवधर साहू 9303417074
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मोत्सव गुरूर नगर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई l जो नगर के प्रमुख मार्गो और चौराहों से गुजरी , नगर वासियों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया l
इस अवसर पर विभिन्न संगठनो के द्वारा जगह-जगह पानी एवं शरबत का वितरण किया गया l इसी अवसर पर बाबा साहेब के द्वारा किए गए कार्य का स्मरण करते हुए कहा की बाबा साहेब महान समाज सुधारक कानून विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री थे l बाबासाहेब ने भारत की संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
बाबा साहेब ने दलित और पिछड़ों की अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया l बाबा साहेब की विचार भारतवासियों को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहे l बाबा साहेब की जन्मोत्सव कार्यक्रम क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा हर्सोल्लास से मनाया गया l
इस दौरान गुरुर क्षेत्र के पदाधिकारी अध्यक्ष मुकेश लावत्रे उपाध्यक्ष रेखराम शहरे कोषाध्यक्ष महेश्वर शहरे सचिव मनोज भंडारे और भीम सेना युवा संगठन गुरुर के अध्यक्ष रविकांत शहरें उपाध्यक्ष ईशा प्रकाश शिप्पी , सचिव तुषार चौधरी कोषाध्यक्ष गौकरण वाघमारे संरक्षक कुलदीप लावत्रे डोमेन्द्र सिंह वाघमारे सदस्य संदीप सोनवानी निर्भय मयंक रविंद्र घनश्याम साहिल सुरेश मनोज शिप्पी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l