दल्ली राजहरा शनिवार 19 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
वार्ड क्र-12, शास पूर्व माध्यमिक शाला लेबर कालोनी कैंप 01 और शास. प्राथ. शाला केराबाड़ी क्र 02 दल्लीराजहरा में आज वृक्षा रोपण जागरूकता अभियान चलाया गया l जिसमें लोगों को 20 जुलाई 2025 महा वृक्षा रोपण बालोद जिला प्रशासन द्वारा लगभग 2 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे l
शाला के छात्र छात्राओं द्वारा शत वृक्षम अभियान का प्रारंभ किया जाएगा । इस अभियान को सफल बनाने हेतु छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा रैली निकाल कर पौधा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया एवं वृक्षा रोपण करने की अपील की गई।
छात्रों के द्वारा बैंड बाजे के साथ नारा ,बैनर, पोस्टर ,चित्रकला के माध्यम से वृक्षों की महत्व को दर्शाते हुए एक पेड़ मां के नाम वृक्षा रोपण अभियान सफल बनाया ।इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी शिक्षक वीरेन्द्र सिंह, दीप्ति पांडेय, प्रधान सिंह कोरेटी, घनश्याम साहू, वंदना सार्वा ,ममता घराना, दिनेश निषाद, लोकेन्द्र ध्रुवे, खिलेश्वरी साहू, सदाराम भुआर्य, धन्नू राम ठाकुर के मार्ग दर्शन में रैली निकाली गई।