छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासन की उदासीनता के, चलते नहीं बन पाया अब तक, फागुन दाह से बाग तराई सड़क मार्ग 6 के बजाय 15 किलोमीटर का करना पड़ता है सफर..!

फागुनदहा ( गुरुर ) बुधवार 5 नवंबर 2025 देव धर साहू 930341707
ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग है कि फागुनदाह से बागतराई गांव को जोड़ा जाए जिससे शहर से जुड़ने पर गांव का विकास हो सके । बालोद जिले के अंतिम छोर पर बसा गांव बागतराई धमतरी शहर का एक अंग ही समझा जा सकता है क्योंकि वहां से सड़क मार्ग सुगम है लेकिन फागुनदाह से धमतरी की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 15 किलोमीटर के आसपास है । सड़क निर्माण होने से न केवल फागुनदाह अपितु फागुनदाह से लगे अन्य गांव जैसे उसरवारा,दर्रा, दियाबाती नर्मदा, सर्बदा, खोरदो, खुंदनी अकलवारा जैसे गांव का विकास भी होगा ग्रामीण एवं विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपनी खेती भूमि का कुछ अंश रोड निर्माण के लिए दिया हुआ है । जिसमें मनरेगा के माध्यम से रोड का निर्माण भी किया गया है जिस पर एक पक्की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में भी ज्ञापन सौपा था इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय में अवगत कराया गया था। लेकिन इस विषय को लेकर ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया आई जिसको लेकर गांव का अभी तक शहर से जुड़ाव का सपना अधूरा है जिससे शिक्षा स्वास्थ्य और व्यवसाय का मार्ग सुगम हो सके ।





