छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़़ के छात्र त्रयंबकेश्वर कोलियारे एवं छात्रा कुमारी डिंपल भेड़िया का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन l

दल्ली राजहरा

गुरुवार 27 मार्च 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

 

    *बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड डौंडी के सुदूर वनांचल ग्राम भैंसबोड़ के शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़़ में अध्यनरत छात्र त्रयंबकेश्वर कोलियारे एवं छात्रा कुमारी डिंपल भेड़िया का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। चयनित बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख श्री एस.आर.बंजारे, संकुल प्राचार्य श्री आर.एस.रायपुरिया, संकुल समन्वयक श्री पी.आर.पाटिल, शिक्षक श्री एस.आर.निषाद, श्री एस.के.चौरके, श्रीमती बी.खरे, श्रीमती के.कुंजाम, सरपंच श्री चित्रकांत ठाकुर एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है। शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी शाला परिवार एवं समस्त ग्रामवासी में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!