छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पटेली में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 20 जून 2025
भोज राम राम साहू 9893765541

20 जून 2025 दिन शुक्रवार को वनांचल विकासखंड डौंडी के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पटेली में प्रवेश उत्सव मनाया गया कक्षा नवमी के नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्कैनयुक्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं मिठाई खिलाकर सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया ।

साथ ही एक पेड़ माँ के नाम।पौधारोपण करने वाले जियोटैग से फोटोग्राफी करने वाले बच्चो को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर लाल ठाकुर विशिष्ट अतिथि हलधर सोनघाटी ,सरपंच बाबु लाल सिहारे एवं अध्यक्षता प्राचार्य जे एल भुआर्य ने किया l ईश्वर ठाकुर, हलधर सोनघाटी एवं सरपँच ने नवप्रवेशी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासित रहकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर गुरुजनों का सम्मान करने अच्छे पढ़ाई कर विद्यालय का नाम रौशन करने आशीष प्रदान किये।

प्राचार्य जे एल भुआर्य ने बच्चो को परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने समय सारणी अनुसार अध्ययन करने एवं नियमित विद्यालय आने कहा।





