छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
श्री राम की सेना के द्वारा नवरात्रि में पवन पुत्र हनुमान एवं श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी l

दल्ली राजहरा
शनिवार 29 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा थाना परिसर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर जीर्णोद्धार पश्चात श्री हनुमान जी एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह पुराना हनुमान मंदिर पुलिस थाना के पीछे दल्ली राजहरा में होगा l श्री राम की सेना के द्वारा करवाया जा रहा है l जिसका कार्यक्रम निम्न अनुसार से होगा l
🔅कार्यक्रम🔅
—— ——— ————-
➡️ प्रथम दिवस 02 अप्रैल चैत्र शुक्ल पंचमी बुधवार – कलश यात्रा प्रायश्चित कर्म
➡️द्वितीय दिवस 03 अप्रैल चैत्र शुक्ल षष्ठी गुरुवार – पंचांग पूजन मंडप प्रवेश वेदी पूजन जलाधिवास
➡️ तृतीय दिवस 04 अप्रैल चैत्र शुक्ल सप्तमी शुक्रवार -वेदी पूजन पुष्पाधिवास पत्राधिवास फलाधिवास अन्नाधिवास
➡️चतुर्थ दिवस 05 अप्रैल चैत्र शुक्ल अष्टमी शनिवार – वेदी पूजन महास्नान शय्याधिवास महान्यास
➡️ पंचम दिवस06 अप्रैल चैत्र शुक्ल नवमी रविवार -प्राण प्रतिष्ठा महाअभिषेक हवन पूर्णाहुति होगी l
इस दिन महा भंडारा का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया गया है l जिसमें पूरे नगर वासियों को आमंत्रित किया गया है l बैठक में इनकी उपस्थिति रही l
शिबू नायर प्रमोद तिवारी संतोष पांडे विजय जोगदंड प्रदीप कुमार बबलू रामकुमार शर्मा रामू रोशन पटेल विवेक मसीह विलियम भंवरा चंद्र प्रकाश सिंह सूरज विहार स्वप्निल तिवारी जोगिंदर ठाकुर तिलक गोयल विष्णु देव सिंह जसविंदर गिल परितोष हंसपाल पप्पू पंजवानी अजमेर सिंह रंधावा एवं प्रमोद चौधरी संगीता नायर ममता पांडे कालिंदी तिवारी विजयलक्ष्मी श्रुति यादव लक्ष्मी सिन्हा नर्मदा सहारे रुक्मणी किशोर विद्या रावटे सरिता पटेल ममता साहू रोशनी पांडे पूसई बाई साहू सुमरीत उर्वासा और दमयंती पारकर l
P