छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
मां झरण मैया जनकल्याण समिति के पदाधिकारीयो ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन ।

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 19 दिसंबर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
मां झरन मैय्या जन कल्याण समिति के पदाधिकारीयो ने तोरन लाल साहू जी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)को माँ झरन मैय्या मंदिर के समीप के प्राकृतिक झरनों के कुण्डों को संरक्षित करने व विभिन्न कार्य कराये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा है कि मॉ झरन मैय्या मंदिर के दांये छोर पर बने प्राकृतिक जल कुण्डो में पूर्व निर्मित पानी की टंकियों फाइन्स मिट्टी से पट चुकी है। यहाँ पर वार्ड नं. 10, 12 व 18, 19 साथ ही आम जनता व राहगीर बारहों माह यहाँ के पानी का पीने के लिये व निस्तारी के रूप में उपयोग करते थे। किन्तु फाइन्स मिट्टी पट जाने से शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हमारी समिति द्वारा विगत 15 वर्षों से यह माँग करते आ रहे हैं एवं आपको भी हमने 9.09.2025 को लिखित पत्र सौंपा था, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।





