छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संजय बैस (पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा ) किसान के 6 माह की ब्याज की राशि बचाने में हुए सफल l

दल्ली राजहरा मंगलवार 15 जुलाई 2025

भोज राम साहू 98937 65541

पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस के द्वारा अन्नदाता की मदद का मामला आया है l सेवा सरकारी समिति कुसुमकसा से लोन लेने पर सरकार द्वारा 6 माह तक ब्याज मुक्त राशि दी जाती है तथा सातवें माह से मूल राशि पर ब्याज लगना चालू हो जाता है l लेकिन सेवा समिति के संचालक के द्वारा सातवें माह में ली गई राशि जमा करने पर पूरे एक साथ 7 माह का ब्याज किसान यशवंत कुमार से लिया जा रहा था l यह मामला जब किसान के द्वारा संजय बैस के पास गया l तब उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर किसानों के हक में सेवा समिति से पैसा वापस दिलवाया l 

 

     *🔥🌺क्या है मामला🌺🔥*

   टोलापारा निवासी किसान यशवंत कुमार पिता मया राम ने सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा से ₹64599.00 का लोन लिया था l सेवा समिति के प्रबंधक द्वारा पूरे खरीब फसल के लिए दिए हुए कर्ज का ब्याज राशि मूलधन ₹64599 .00 और ब्याज ₹3635 .00 सहित कुल ₹ 68234.00 वसूली कर लिया गया था l जबकि किसान द्वारा उसका विरोध करने के बावजूद पूरे 7 महीने का मूलधन सहित पैसा वसूल किया गया l किसान के विरोध के बावजूद इसका निराकरण नहीं होने पर पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के पास अपनी समस्या को बताया l संजय बैस ने इसे नियम विरुद्ध माना उनका कहना था कि सरकार के द्वारा 6 माह तक किसानों को बिना ब्याज की सहयोग राशि दी जाती है l 6 माह बाद यदि पैसा जमा नहीं होता है तो उनका सातवें माह से ब्याज लगता है l फिर भी पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने उच्चाधिकारियों से बात की l उच्च अधिकारी भी संजय बैस के बातों का समर्थन किया l उन्होंने समिति जाकर किसान के हित में पैसा को वापस करने को कहा राज्य और केंद्र सरकार से बिना ब्याज पर कृषि लोन दिया जाता है l किसान के द्वारा एक माह विलंब से राशि जमा करने के कारण पूरे 7 महीने का ब्याज लिया जाना अनुचित है l जबकि शासन के निर्देशानुसार प्रबंधक को सिर्फ एक माह का ब्याज लेना था l नियम विरुद्ध किसानों को प्रताड़ित कर अधिक पैसे लेने के मामला गंभीर है l पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के साथ भाजपा के उपाध्यक्ष गोपाल साहू संतोष जैन पुष्पजीत बैंस दीपक यादव हितेश गुप्ता जी के उपस्थिति में प्रबंधक और उच्च अधिकारियों से चर्चा हुआ और किसान के 6 महीने की ब्याज की राशि को वापस दिलाया गया l किसान के द्वारा मूल राशि ₹664599.00 और ब्याज ₹340.00 रुपया कुल ₹64939.00 रुपये जमा किया गया l किसान द्वारा अपने मेहनत की कमाई को वापस पाकर आनंदित हुए और पूर्व जनपद सदस्य का राशि वापस दिलाने के लिए परिवार सहित आभार व्यक्त किए l 

 

पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होना  चाहिए l किसान अपनी कड़ी मेहनत से पाई पाई जोड़ते है उनके द्वारा ही ये समिति का संचालन होता है l उनका सम्मान यहां बना रहना चाहिए l उन्होंने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों से अपील किया कि सरकार के नियम से बड़ा कोई नहीं है l आप  समय पर पैसे का भुगतान करें और आपके द्वारा दी जा रही राशि का भी हिसाब सही रखें l ताकि आपकी मेहनत के कमाई का कोई गलत तरीके से फायदा ना उठा सके l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!