छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा को) भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस एवं रामनवमी की दी बधाई तथा राजहरा आने का दिया निमंत्रण l

दल्ली राजहरा

सोमवार 7 अप्रैल 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

दल्ली राजहरा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी मंडल महामंत्री मदन माइती वीरेंद्र साहू पार्षद वार्ड नंबर 7 निर्मल पटेल पार्षद नंबर 11के नेतृत्व में दल्ली राजहरा में कार्य कर रहे जगन्नाथ प्लांट के मजदूर भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र ) से मिलने पहुंचे थे l सर्वप्रथम उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की 46 वे स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दिया l साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भी सांसद भोजराज नाथ को बधाई दिया l कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा क्षेत्र में हिंदुत्व को खत्म करने के लिए हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए किए जा रहे बेहतरीन कार्य की तारीफ की l

 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दल्ली राजहरा की ओर से उन्हें भगवा गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!