छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
निर्मल कुमार पटेल (पार्षद वार्ड नंबर 11 ) के मांग पर हुआ कल वार्ड में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन l

दल्ली राजहरा शनिवार 30 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541


निर्मल कुमार पटेल (पार्षद वार्ड नंबर 11) ने बताया कि वार्ड पार्षद के रूप में निर्वाचित होने के उपरांत मैंने नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में वार्ड के विभिन्न विकास कार्य के लिए मांग रखी गई थी l जिसमें कल नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के निर्देशानुसार मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) के द्वारा वार्ड में अधोसंरचना मद से दशरथ दुकान से लेकर मंच तक और प्रहलाद के दुकान से लेकर तेजराम के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है l

इस अवसर पर वार्ड पार्षद निर्मल कुमार पटेल ने बताया कि मैं विभिन्न समस्याओं और मांग को लेकर नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौपा था उन्होंने समस्त मांगों को अति शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया है l

भूमि पूजन के अवसर पर मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर में विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारा पूरा प्रयास रहेगा की जनता के मांग के अनुरूप नगर का विकास हो तथा हर समस्याओं का समाधान बेहतरीन ढंग से हो ताकि उसकी पूर्णावृति ना हो सके l

कल भूमि पूजन के अवसर पर मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) वार्ड पार्षद निर्मल कुमार पटेल , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू , वार्ड नं 04 के पार्षद श्री संजीव सिंह पी आई सी भवन निर्माण, भाजप मंडल उपाध्यक्ष श्री मुकेश खस, भाजपा मंडल महामंत्री श्री रमेश गुज्जर , भाजपा मंडल कार्यकारणी सदस्य श्री प्रमोद कुमार , पंकज साहू , और समस्त वार्डवासी उपस्थित थे ।





