छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

हमें महावीर स्वामी के संदेशों को आत्मसात कर सत्य के रास्ते को चुनना पड़ेगा l :– मंजू संजय बैस (जनपद सदस्य कुसुमकसा )

दल्ली राजहरा गुरुवार 10 अप्रैल 2025 भोज राम साहू 9893765541

 जैन समाज सदैव जनसेवा में आगे रहता है और जन सेवा ही प्रभु सेवा है l पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि जैन शब्द की उत्पत्ति जिन शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ होता है जितने वाला l जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है l

हमे और पूरे समाज को महावीर स्वामी जी बताए मार्ग को अनुकरण कर हम सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है l इस अवसर पर डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा पुष्पजीत बैंस डाक्टर नसीम खान विनोद सोनी वीरेंद्र सिन्हा संतोष जैन देवराज जैन नितिन जैन मनीष जैन दिनेश जैन किशोर बाफना मोती कुचेरिया आशीष जैन राहुल जैन नैतिक जैन मुकेश जैन सहित पूरे जैन समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!