छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदबालोद

शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा में कल विशेष आमंत्रण पर आ रहे हैं डॉक्टर के ज्ञानराज ( यूरोलॉजिस्ट एवं जनरल सर्जन)

दल्ली राजहरा

रविवार 13 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

 शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा में कल 14 अप्रैल को विशेष तौर पर उपलब्ध रहेंगे l यूरोलॉजिस्ट एवं जनरल सर्जन डॉक्टर ज्ञानराज जो की विशेष आमंत्रण पर दल्ली राजहरा कल एक ही दिन के प्रवास पर आ रहे हैं l किसी भी बच्चे पुरुष या महिलाओं को यूरोलॉजिस्ट संबंधी कोई भी समस्या हो तो आप उनसे शहीद अस्पताल बाह्यरोगी कक्षा में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक मिल सकेंगे l अपना नाम रजिस्ट्रेशन ओपीडी में आकर उपरोक्त समय में करवा सकते हैं l

 

डॉक्टर के द्वारा मरीज की जांच की जाएगी यदि आवश्यक हुई तो ऑपरेशन भी किया जा सकता है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!