विविध
भाजपा राजहरा मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों किया गया सम्मान… !

दल्ली राजहरा गुरुवार 10 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
वार्ड क्रमांक 18 में स्थिति मां भवानी हाई स्कूल में आज दोनों पाली के शिक्षकों एवं प्रबंधक का गुरु पर्व के अवसर पर सम्मान किया गया इस दौरान राजहरा मंडल द्वारा स्कूल के सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर भवनों का जायजा लिया गया ।

ज्ञात हो कि यह स्कूल का संचालन लगभग 39 वर्षों से हो रही है जिसमें दशवी कक्षा तक की पढ़ाई होती है और यह स्कूल दान दाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है और यहां के अधिकांशतः शिक्षक निः शुल्क सेवा दे रहे है । यहां बच्चों को निः शुल्क शिक्षा एवं स्कूल ड्रेस एवं जूता भी दिया जाता है। इस दौरान मंडल द्वारा बच्चों को बिस्किट एवं चॉकलेट वितरण किया गया।
तत्पश्चात नगर के दुर्गा मंदिर पुजारी बाबा एवं श्री राम मंदिर पहुंचकर पुजारी जी का शौल श्रीफल से सम्मान की गईl





