छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ाया शाला मान, किया प्रायमरी मे ” उत्कृष्ट प्रदर्शन ” l

दल्ली राजहरा

सोमवार 28 अप्रैल 2025

भोजराम साहू 9893 765541

प्रायमरी के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं जिसमें लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा के गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें

कक्षा के.जी 1 की छात्रा कु. प्रियांशी ने 100% प्राप्त कर प्रथम , कक्षा के.जी. 2 की छात्रा कु. ख्याति साहू ने 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 1ली की छात्रा कु. प्राची यादव ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,कक्षा 2nd की छात्रा कु. धात्री साहू ने 95.16% ,कक्षा 3री की हिमांशी साहू (E.m) ने 87% एवं कु.स्वरा यादव ने 88%,कक्षा 4rth की जीवन देवांगन 88% , एवं तरुषी ने 97% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला एवं परिवार का नाम रोशन किया इस प्रकार शाला का परीक्षा परिणाम100% रहा।

             इस अवसर पर शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता एवं शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई संदेश दिया तथा असफल विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाकर दुबारा मेहनत और लगन से प्रयास कर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया ।
प्राचार्या जी ने आगे बताया शाला के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों का नतीजा रहा कि हमारे विद्यार्थियों ने प्रायमरी परीक्षा अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

 

 

 विद्यार्थियों के सफलता के लिए प्राचार्या जी ने कक्षा शिक्षक एवं सभी समस्त शाला परिवार को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होंने विद्यार्थियों व शाला के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अपना अमूल्य एवं सराहनीय योगदान दिया है । जिसमे शाला की प्रचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता, श्री युवराज साहू, शिक्षक प्रदीप बंसोडे , ललिता मरकाम , बी के सार्वा , दिनेश्वरी साहू, प्रीति साहू, कुलेश्वरी साहू, दिलेश्वरी साहू, पूजा साहू, दिव्या तिवारी, अंजू निषाद, मधु मिश्रा, खोमलाल , श्री धालेन्द्र , श्री शीतल साहू, का सहयोग रहा |

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!