छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा के डीएवी स्कूल के 7 साल की नैना अंतर्राष्ट्रीय म्यूथाई कैंप में करेगी दमखम का प्रदर्शन l

दल्ली राजहरा रविवार 14 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

अंतर्राष्ट्रीय कोच

दल्ली-राजहरा की नन्हीं लेकिन जुझारु खिलाड़ी नैना चेनानी (उम्र 7 वर्ष) रायपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुण्थाई प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेगी। यह शिविर 19 से 21 सितम्बर तक स्वामी विवेकानंद मार्शल आर्ट अकादमी में होगा, जिसमें जापान की मामी सतो और थाईलैंड के सुप्रसिद्ध कोच सुपान विशेष प्रशिक्षण देंगे। नैना पहले ही राज्य स्तरीय मुण्थाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक इंटर क्लब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

वह वर्तमान में दल्ली-राजहरा के डीएवी स्कूल की कक्षा पहली की छात्रा है और उसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराना है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में दल्ली-राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के कुल 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उनके नाम इस प्रकार हैं l

आदित्य झा. वर्षा निर्मलकर, प्रियांशी सिंह, जैस्मिन साहू, एस. साहू, सोनम साहू, राधा भार‌द्वाज, जानवी राव, ऋषि राव, नैना चेनानी, ट्विंकल, दुष्यंत, हिमानी, काव्या साहू, अदिति साहू, हर्ष देवांगन, अभिनव शर्मा, वाणी देवांशी, आर्यन शेख, जिया जायसवाल।

ये सभी खिलाड़ी दल्ली-राजहरा से रायपुर रवाना होंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से नई तकनीक, डिफेंस और अटैक के बेहतर कौशल सीखेंगे। इससे भविष्य में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करेंगे।

दल्ली-राजहरा के नागरिकों और खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं।

जाने कौन है

नैना चैनानी पिता का नाम दीपक चैनानी माता का नाम कशिश चैनानी पता दीपक जनरल स्टोर न्यू मार्केट दल्ली राजहरा दुकान है  l 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!