छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

मंजू बैंस (जनपद सदस्य कुसुम कसा ) ने जिलाधीश से ग्राम विकास के लिए 45 लाख रुपया आवंटित करने की रखी मांग l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 2 मई 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश से मिलकर किए सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र क्रमांक 4 के जनपद सदस्य मंजू बैंस बालोद जिलाधीश दिव्या उमेश मिश्रा जी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों के लिए चर्चा किए और विकास कार्य का मांग पत्र प्रेषित किए l
जनपद सदस्य मंजू बैंस ने जिलाधीश महोदय को बताया कि किसानों की सिंचाई के लिए राज्य शासन से बजट में प्रावधान है जिसे शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति के लिए चर्चा हुआ इस योजना के क्रियान्वयन से किसानों को बहुत लाभ होगा और किसानों के आर्थिक स्थिति के साथ चिंतामुक्त किसानी कर पाएंगे l यह योजना हमारे कुसुमकसा में लघु सिंचाई योजना अनुसूचित जनजाति उप योजना के तहत बजट में स्वीकृति है l जिसमें जिलाधीश ने शासन के साथ किसानों के मंशानुरूप कार्य को प्रगति देने की बात की l कुसुमकसा में पुलिस चौकी निर्माण के लिए भी जिलाधीश से चर्चा हुआ l जिसमें बालोद पुलिस अधीक्षक से सार्थक बात हुआ है l

 

पत्र के माध्यम से मंजू बैंस ने कलेक्टर महोदया जी विकास कार्यों के लिए चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत  में निम्न कार्यों के लिए मांगे रखी गई है l

 

 

➡️कुसुमकसा के ग्राम पंचायत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दस लाख रुपए l
➡️ वार्ड 1 में कला मंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपए l
➡️वार्ड 2 में सीसी रोड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए l
➡️ वार्ड 3 के सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए l
➡️वार्ड 4 में सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए l
➡️वार्ड 20 के सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए l
➡️और अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरमुरकसा के लिए दस लाख रुपए की सीसी सड़क बनाने के लिए मांग पत्र जिलाधीश महोदय जी को सौपी है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!