छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ के किसानों के त्योहार अक्ति ( अक्षय तृतीया ) पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार में बच्चों ने रचाई गुड्डे-गुड़िया की शादी ।

दल्ली राजहरा

 शनिवार 3 मई 2025

भोज राम साहू 9893765541

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार अक्ति ( अक्षय तृतीया ) पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार में बच्चों ने रचाई गुड्डे-गुड़िया की शादी रचाकर बाल विवाह रोकने का ग्रामीणों को दिया संदेश दिया l

 

अक्षय तृतीया के शुभ-अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार में बच्चों ने गुड्डे-गुड़िया की शादी रचाई। शादी के दिन पूरी रस्म निभाई जैसे- तेलमाटी, चुलमाटी, हल्दी, मेहंदी, मायन व बारात आदि बच्चों में भारी उत्साह देखा गया।

धरम-टीकावन के साथ लोगों को सामूहिक भोज भी कराया गया।

 ग्राम पंचायत शेरपार की सरपंच- श्रीमती जया मंडावी ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा प्लेकार्ड के माध्यम से बाल विवाह रोकने व उनके दुष्परिणामों के बारे में संदेश पुतरा-पुतरी की शादी के माध्यम से दिया गया, जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा भी किया व सरपंच ने ग्रामवासियों को आह्वान किया कि बाल-विवाह रोकने हेतु हमेशा जागरूक रहने का संदेश दिया।

 अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा पुत्री पुत्र की शादी के शुभ अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार के प्रधान पाठक- रमेश कुमार सलामें, शिक्षक- शंकर साहू, आधार सिंह कमेटी, प्राथमिक शाला डालकसा के प्रधानपाठक- श्रीमती रोशनी रामटेके व शिक्षक महेशचंद्र भट्ट, भृत्य- संतोष कुमार महोबिया, दीपक कुमार सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-रिशेश्वर लाल गुनेंद्र व सदस्यगण तथा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!