छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
यातायात पुलिस जिला बालोद की बड़ी कार्यवाही तांदुला जलाशय पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक पर लगाया जुर्माना l

दल्ली राजहरा
सोमवार 5 मई 2025
भोजराम साहू 9893765541
👉 (1) तांदुला जलाशय पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पर किया गया 3000रू. की चालानी कार्यवाही।
👉 (2) विडियों बनाने के लिए स्टंटबाजी नहीं करने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने यातायात पुलिस बालोद की अपील।
वाहन क्रमांक C G 07 C C 6765 के चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पिता मदन लाल ठाकुर उम्र 25 वर्ष साकिन शिवनाथ नगर क्वार्टर नंबर 07 अंजोरा जिला दुर्ग (छ.ग.) के द्वारा तांदुला जलाशय में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाकर विडियों बनाने हेतु खतरनाक तरीके से स्टंट कर उसका वीडियों बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड़ किया गया , जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उपरोक्त वाहन चालक को आज दिनांक 05.05.2025 को यातायात पुलिस बालोद द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर 3000 रू. समन शुल्क का जुर्माना वसूल किया गया है l साथ ही वाहन चालक को हिदायत दिया गया की ऐसा कोई भी स्टंट सड़क या अन्य जगहों पर न करें हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं।
🔅यातायात पुलिस की अपील🔅