छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

यातायात पुलिस जिला बालोद की बड़ी कार्यवाही तांदुला जलाशय पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक पर लगाया जुर्माना l

दल्ली राजहरा

सोमवार 5  मई 2025

भोजराम साहू 9893765541

👉 (1) तांदुला जलाशय पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पर किया गया 3000रू. की चालानी कार्यवाही।
👉 (2) विडियों बनाने के लिए स्टंटबाजी नहीं करने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने यातायात पुलिस बालोद की अपील।

वाहन क्रमांक C G 07 C C 6765 के चालक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पिता मदन लाल ठाकुर उम्र 25 वर्ष साकिन शिवनाथ नगर क्वार्टर नंबर 07 अंजोरा जिला दुर्ग (छ.ग.) के द्वारा तांदुला जलाशय में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाकर विडियों बनाने हेतु खतरनाक तरीके से स्टंट कर उसका वीडियों बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड़ किया गया , जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उपरोक्त वाहन चालक को आज दिनांक 05.05.2025 को यातायात पुलिस बालोद द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर 3000 रू. समन शुल्क का जुर्माना वसूल किया गया है l साथ ही वाहन चालक को हिदायत दिया गया की ऐसा कोई भी स्टंट सड़क या अन्य जगहों पर न करें हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं।

🔅यातायात पुलिस की अपील🔅

 

यातायात पुलिस बालोद के द्वारा लगातार वाहन चालको से अपील किया जा रहा है कि
👉 इस प्रकार वीडियों बनाने के लिए स्टंटबाजी करते हुए अपने तथा अन्य व्यक्तियों की जान जोखिम में न डाले l
👉हमेशा यातायात नियमों का पालन कर दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चलाएं।
👉मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे l
👉 यातायात नियमों का पालन करे l
👉 रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे l
👉 शराब सेवन कर वाहन न चलाएं l
👉 वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे l
👉 नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे l
👉 संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें l
👉 वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें l

आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद जिला यातायात पुलिस सदैव तत्पर है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!