छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
खलारी समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिला सौगात , 2911 आवेदनों का किया गया निराकरण l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 6 मई 2025
भोज राम साहू 9893765541
सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम खलारी में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को अनेक सौगात मिला है। आज आयोजित शिविर में अतिथियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, वनाधिकार पत्र, आयुष्मान कार्ड, मछली जाल, आईस बाॅक्स, उन्नत किस्म के धान बीज, श्रमिक पंजीयन कार्ड के अलावा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन तथा सामाजिक सहायता पेंशन की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर एवं जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम सहित अन्य अतिथियों ने शासन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अतिथियों के द्वारा नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंटकर उनके गोेदभराई रस्म को भी पूरा किया गया। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने गर्भवती माताओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी।
जिससे कि गर्भस्थ शिशु को पर्याप्त पोषण मिल सके। आज खलारी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत खलारी सहित ग्राम पंचायत अड़जाल, दानीटोला, भैंसबोड़, सुवरबोड़, गुजरा, धोबनी अ, धोबनी ब, टेकाढोड़ा सहित खलारी कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही शिविर में शामिल होने पहुँचे थे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत खलारी कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त कुल 2911 आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया है।
जिसमें 2879 मांग से संबंधित एवं 32 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। इन सभी आवेदनों का सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर निराकरण सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बेहतर समां बांधते हुए सुशासन तिहार के महत्व के संबंध में जानकारियां दी।