दल्ली राजहरा बुधवार 1 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
वनांचल विकासखंड डौंडी के बी आर सी सभागार में शिक्षा विभाग के प्रमुख बीईओ श्री जयसिंह भारद्वाज को 1 अक्टूबर उनके जन्मदिन व सेवानिवृत्त होने के शुभ-अवसर पर साल श्री-फल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर ने बीईओ भारद्वाज ने अपने प्रशासनिक कार्य एवं शिक्षकीय कार्य अनुभव सहायक शिक्षक से विकासखंड शिक्षाअधिकारी तक के सफर की खट्टी-मीठी यादें साझा किये जिसमे कार्यों कों कुशल व्यवहार एवं उचित मार्गदर्शन देते हुए सम्पादित कैसे करें विस्तृत रूप से बताया गया।
विशिष्ट अतिथि बी आर सी एस एन शर्मा एवं नन्नू धनकर ने कहा- विदाई प्रकृति व समाज के नियम है जसमे हम सब बंधे हुए हैं, आज नही तो कल इस दौर से हम सबको गुजरना है।
संकुल समन्वयक अध्यक्ष जनक सोंनवाणी ने इस मौके पर भारद्वाज जी के 62 साल पूर्ण करने व जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके कार्यशैली का अनुकरण करने एवं भविष्य में सदैव सहयोग की अपेक्षा की गई। अंत मे समस्त संकुल समन्वयको ने साल श्रीफल-प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।इस कार्यक्रम का सन्चालन बसन्तमणी साहू सीएसी पटेली ने किया।
और इस मौके पर राजमल जैन, महेश कुमार,राजकुमार, छगन लाल, सुरेंद्र कुमार, बसंत नुरुटी,बंशी राम, नितेश कुमार, पवन कुमार ,नीलकंठ साहू, तुकाराम साहू वेदप्रकाश यदु,सीमांचल मुनि, सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।