छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“एक देश – एक चुनाव” विचार गोष्ठी एवं पुण्य श्लोक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 20 मई 2025
भोज राम साहू 9893765541

कल दल्ली राजहरा में एक राष्ट्र एक चुनाव संबंधित विचार गोष्ठी एवं लोकमाता अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजराज नाग ( संसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र )के सांसद एवं वक्ता अवधेश चंदेल (पूर्व विधायक बेमेतरा ) यशवंत जैन पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ), चेमन देशमुख (भाजपा जिला अध्यक्ष ) , पवन साहू (पूर्व जिला अध्यक्ष ) , तोरण लाल साहू ( नपा दल्ली राजहरा) नीवेंद्र टेकाम, ( अध्यक्ष नगर पंचायत लोहारा ) कुंती देवांगन (अध्यक्ष नगर पंचायत चिखला कसा ) राकेश द्विवेदी ( जिला संयोजक ) भाजपा दल्ली राजहरा मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर साहू, मंडल महामंत्री रमेश गुजर एवं समस्त कार्यकर्ता गण एवं दल्ली राजहरा के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथि एवं विभिन्न संस्था से पधारे संस्था प्रमुख पूर्व सैनिक गण समस्त नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष गण के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ l

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलितकर भारत माता की आरती के साथ राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की भी आरती ली गई अतिथि स्वागत उपरांत स्वागत भाषण में

संयोजक राकेश द्विवेदी
ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जन्माष्टमी शताब्दी पर चर्चा करने एवं देश के विकास के लिए हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी भी देश में आर्थिक और समृद्ध बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन का बात एक बार सामने लाए हैं जब हमारा देश आजाद हुआ तब एक देश वन नेशन वन इलेक्शन का प्रावधान था हमारे देश में एक साथ चुनाव होते थे l हमारे देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हम सब की सहभागिता देने की आवश्यकता हैl लेकिन जिसके लिए छोटी-छोटी खर्चे को बचाकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है यहां राष्ट्र के लिए गंभीर विषय है जिसके लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन आज किया गया है राष्ट्र के विकास के लिए माननीय मोदी जी 2040 तक एक संकल्प लिया है कि देश के विकसित भारत बनाने के लिए उनमें से करोड़ों रुपए की राशि जो देश के विकास में बचा सकते हैं l

यशवंत जैन (पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग )
ने कहा कि आज हमारा देश महिला सशक्तिकरण प्रबल उदाहरण राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 जयंती मना रही है l आज से 300 वर्ष पहले विश्व में जब महिलाओं को अधिकार नहीं था तब रानी अहिल्याबाई राज करती थी l उनके बारे में एक छोटा सा परिचय है l

भारतीय इतिहास की कुशल महिला शासकों में से एकराजमाता अहिल्या बाई होलकर का जन्म 31 में 1725 को हुआ था आठ साल की उम्र में विवाह हुआ । 21 साल की उम्र में विधवा हो गई और 35 की उम्र में बेटे को भी खोया। 1767 में राजगद्दी की बागडोर संभाली और 30 वर्षों तक इंदौर पर शासन किया। मालवा साम्राज्य की शासक के रूप में,18वीं शताब्दी में धर्म का संदेश फैलाया और औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया। राजमाता अहिल्याबाई होलकर भगवान शिव के परम भक्त थी l पूरे भारत में सैकड़ों मंदिरों और धर्मशालाओं निर्माण वा ध्वस्त काशी विश्वनाथ सादर का पुननिर्माण भी कराया। एक महान शासक, उन्हें समाजसेविका और धार्मिक सुधारक के रूप में याद किया जाता है। उनकी कहानी हमें सशक्तिकरण, सेवा और समर्पण के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करती है।

राजमाता अहिल्याबाई होलकर कुशल शासक एवं कूटनीतिज्ञ थी इसका एक छोटा सा उदाहरण उन्होंने दिया कि पति की जब मृत्यु हो गई तब वहां के कुछ दरबारी ने पुणे के पेशवा राघव जी राव को खबर किया कि आप इंदौर पर आक्रमण करके अपने कब्जे में ले लें तब वह सी लेकर युद्ध करने के लिए इंदौर पहुंचे पहुंचे तब अहिल्याबाई ने राघव जी राव को पत्र भिजवाए की मुझे जानकारी मिली है कि आप इंदौर युद्ध करने के लिए आए हैं मेरे पास महिलाओं की सशक्त सी है हमारी सेवा आपसे युद्ध करने के लिए तैयार है पर आप जरा विचार करिए यदि आप युद्ध में जीत जाते हैं तो इतिहास आपको क्या रहेगा की महिलाओं से जीता है कौन सा बड़ा काम किया है और यदि आप युद्ध में हार गए तो इतिहास रहेगा कि आप जैसे शूरवीर महिलाओं से हार गया इस पर आप विचार करिए जब पेशवा राघव राव कोई आज चिट्ठी मिली तब वहां बिना युद्ध किया ही वापस लौट गया अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण के अनुकरणीय उदाहरण है जो हमारे मोदी जी कर रहे हैं हमें इतिहास से मिलता है प्रेम हमें समाज से मिलता है और प्रेरणा हमें इतिहास से मिलता है 300 साल पहले विश्व में महिलाओं की कद्र नहीं थी लेकिन हमारे देश भारत में महिलाएं तब भी पूजे जाते थे l

भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र)
ने कहा कि पाकिस्तानियों ने और आतंकवादियों ने कश्मीर में हमारे देश के माता और बहनों को सिंदूर मिटाकर जो घिनौना काम किया था l हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर बदला लिया है l यह सब हमारे माननीय मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है l कहां की माननीय मोदी जी देश को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न खर्चों में कमी लाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव का सुझाव लाया है l

संक्षिप्त में आप लोगों से कहना चाहूंगा आप अपने ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर पालिका विभिन्न जगहों से प्रस्ताव पारित करके राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भेजिए की एक देश और एक चुनाव का समर्थन करिए l

राजशेखर राव ( प्राचार्य डी ए व्ही इस्पात पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा)
ने कहा आजादी के बाद हमारे देश में यही परंपरा थी l लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने हिसाब से चुनाव करना चालू कर दिया 1968 -69 के बाद यह परंपरा बंद हो गई l

मेरा मानना है कि एक देश एक चुनाव होने से हमारी राष्ट्रीय संपत्ति की बचत होगी साथ ही हमारा बहुमूल्य समय, हमारी फोर्स का भी बचत होगा l इस तरह की व्यवस्था नेपाल में 2015 में से लागू है l बेल्जियम स्वीडन और यूरोपियन यूनियन में भी यही सिस्टम है l मुझे लगता है कि देश के प्रगति और विकास के लिए और हम सब के हित के लिए यह व्यवस्था अति आवश्यक है l






