छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित कक्षा पांचवी में सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा के छात्र हिमांशु साहू रहे प्रथम l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 25 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024- 25 का आयोजन पूरे भारत देश में किया जा रहा है l इसी कड़ी में प्रदेश मेंजिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परिसर का सम्मान समारोह23 मार्च 2025, रविवार कोगायत्री शक्तिपीठ, दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया l भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का विकास करना तथा सांस्कृतिक चेतना जागृत कराना ऋषि प्रणीत भारतीय संस्कृति का निकट से परिचय कराना, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को दैनिक जीवन में जोड़ना एवं जीवन में उतारना तथा नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण, खेलकूद आदि का ज्ञान संवर्धन करना है।
जिला स्तर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी. सी. मर्कले (जिला शिक्षा अधिकारी बालोद)अध्यक्षता रामपाल तिवारी (संयोजक, भा. सं. ज्ञान परीक्षा, छ.ग.) विशिष्ट अतिथि डी.पी. कोसरे (सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिया, बालोद) व्ही. एस. अठनागर (जिला समन्वयक, बालोद) पी. एल. साहरा (वरि, कोषालय अधिकारी, चंद्रावती कोषालय नया रायपुर)
जय सिंह भारद्वाज (वि.व. शिक्षा अधिकारी छौण्डी) हिमांशु मिश्रा (वि.व. शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा)बसंत कुमार बाध (वि.ख. शिक्षा अधिकारी बालोद) नवीन कुमार यादव (वि.ख. शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही) ललित कुमार चंद्राकर (वि.व. शिक्षा अधिकारी गुरूर)
कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए जो इस प्रकार से हैं l
➡️कक्षा पांचवी
1. हिमांशु साहू पिता खिलावन सिंह साहू
2. किरण पिता गिरवर सिंह
3. निखिल कुमार पिता वेदराम
➡️ कक्षा छठवीं
1. वंश निषाद पिता पलटन
2.पीयूष पटेल पिता भाग चरण पटेल
3. हिमांशी ठाकुर पिता चंद्र कुमार ठाकुर
➡️कक्षा सातवीं
1.सुष्मिता पिता योगेश्वर सोनभद
2. अदिति सिंह पिता निर्मल कुमार सिंह
3. छाया साहू पिता मेघनाथ साहू
➡️ कक्षा आठवीं
1.कामेश्वरी साहू पिता राकेश कुमार l
2. साक्षी पिता नील कुमार
3. गीता साहू गीतांजलि दीपक साहू
➡️ कक्षा नवमी