छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

कुसुमकसा के देवधरा नाला पर बनेगी लिफ्ट इरीगेशन ! संजय बैस के साथ निरीक्षण किए अधिकारी सरकार ने बजट में शामिल किए ₹450 लाख l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 10 जून 2025

भोज राम साहू 9893765541

ग्राम कुसुमकसा में खलारी रोड पर देवधरा नाला में एक विशाल कट बांध बनाकर किसानों के खेत में लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना हैै l इस योजना से ग्राम कुसुमकसा के सैकड़ों किसानों के 300 एकड़ खेत सिंचित होगा l अन्नदाता इस योजना के माध्यम से बेहतर किसानी कर पाएंगे l इस योजना के लिए राज्य के विष्णु देव साय सरकार ने 450 लाख रुपए की राशि इस योजना के लिए बजट के प्रावधान में रखे है l

इस योजना को बेहतर बनाने के लिए कल भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा संजय बैंस ने अधिकारियों और किसानों के लिफ्ट इरीगेशन बनने के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया और जल्दी क्रियान्वयन करने के लिए चर्चा भी किए l इस योजना के पूर्ण होने के होने से कृषि कार्य के गुणवत्ता में सुधार आएगी तथा किसान भाईयो को उन्नत किसानी के साथ चिंतामुक्त किसानी करने के रास्ता साफ हो जाएगा l

कुसुमकसा के किसानों के इस मांग को बजट में शामिल करने के लिए संजय बैंस ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का धन्यवाद दिए है l उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों ने विगत कई वर्षों से इस योजना का मांग कर रहे थे l राज्य सरकार इस योजना को लागू कर किसानों को बड़ी सौगात दिए है l तथा इस लिफ्ट इरीगेशन के बनने से किसान भाइयों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी l राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही ग्रामीणों की हर मांग पूरी हो रही है l गत दिनों ग्राम चिखली से जुनवानी तक रोड बनने की जो मांग पूरी हुई है वह बहुत बड़ी उपलब्धि है l बरसों पुरानी मांग भाजपा सरकार ने पूरी कर दी ,जो दूरी 30 किलोमीटर की थी अब वह सिमट कर मात्र 4 किलोमीटर की रह गई है l

उपरोक्त स्थल पर उपस्थित किसान भाइयों ने कहा कि हम लोग हमारे जन नेता संजय बैस का धन्यवाद देते हैं कि उनके प्रयास से सरकार ने 450 लाख रुपए की राशि हमारे इस योजना के लिए स्वीकृत किए हैं l भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के समय ग्रामीणों से जो वादा किया था वह पूराकर दिखाया l वास्तव में भाजपा बहुत पुरानी हमारी मांग को तत्परता के साथ पूरी कर रहा है जिससे हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमें भरपूर लाभ होगा l
कृषि कार्य के लिए पानी की समस्या दूर होगी तथा हम लोग चिंता मुक्त किसानी कर पाएंगे l समय पर पानी की कमी पूरी हो जाने के कारण हमारे फसल की गुणवत्ता में भी सुधार आएगी l इस अवसर पर सरपंच वेद बाई पिस्दा उप सरपंच नितिन जैन संतोष जैन पंकज जेठवानी सुगरा बेगम खेमीन निर्मलकर दीपक यादव पूर्व सरपंच शिव राम सिंदरामे राजू सिन्हा जगन्नाथ सिवाना कन्हैया भैंसारे गोविंद सिन्हा हरि ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!