विविध
शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल बोरगांव ( डौंडी ) में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया l

दल्ली राजहरा बुधवार 25 जून 2025 भोज राम साहू 9893 765541
दिनांक 25-6-2025 दिन बुधवार को प्रातः 11:30 बजे से शासकीय हाई स्कूल बोरगांव के प्रांगण में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बोरगांव के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष श्रीमती देवकी बाई ग्राम सरपंच विशिष्ट अतिथि श्री निर्भय सिंह रावटे अध्यक्ष (एस.एम.डी.सी.) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख श्री व्ही. के. देवांगन ने की कार्यक्रम में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा बोरगांव के सम्माननीय ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना तथा स्वागत नृत्य से किया गया।

विद्यालय की उपलब्धि एवं कार्य योजना की जानकारी संस्था प्रमुख श्री व्ही. के. देवांगन ने सारगर्भित शब्दों में किया। प्राचार्य महोदय द्वारा प्रवेश लक्ष्य के क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया गया। उन्होंने पालक शिक्षक समिति के बैठकों में सभी पालकों की उपस्थित रहने आग्रह किया गया।

कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमीं में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया तथा गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्राओं कुमारी मुस्कान (90%) कुमारी निहारिका (74.83%) एवं कुमारी लिसा (73.66%) को मंच में सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया।

बोरगांव ग्राम की सरपंच श्रीमती देवकी बाई ने इस कार्यक्रम में शाला में प्रवेश उत्सव के दिवस में शत प्रतिशत प्रतिशत प्रवेषित होने बाबत आग्रह किया गया।

संस्था से इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित दो छात्र-छात्राओं चिमनलाल एवं मीनाक्षी बारले को सम्मानित किया गया। इनके द्वारा तैयार किए गए मॉडल का प्रदर्शन जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा।





