छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
राजहरा नगर थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों पर हो रही है लगातार कार्यवाही l

दल्ली राजहरा शनिवार 28 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा थाना में नए थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही चालू है l
👉 01. राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के उपर लगातार कार्यवाही ।
👉 02. 4 दिवस में 7 प्रकरण आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर किया गया गिरफ्तार ।
👉 03. आदतन निगरानी गुण्डा बदमाशों का किया जा रहा जिला बदर की कार्यवाही ।
👉 04. अवैध शराब, जुआ -सट्टा पर होगी लगातार कार्यवाही ।
➡️🔥 समाचार🔥⬅️
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के आदेश पर श्रीमान योगेश पटेल पुलिस अधीक्षक बालोद तथा श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशन में एवं डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी दल्लीराजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा राजहरा क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा 4 दिवस में आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध 1 प्रकरण, अवैध शराब बिक्री करने के विरूद्ध 3 प्रकरण , अवैध रूप से शराब बिक्री हेतू परिवहन के 1 प्रकरण तथा अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा प्रदान करने वाले के विरूद्ध 1 प्रकरण एवं सार्वजनिक जगह पर बैठ कर शराब पीने वालों के विरूद्ध 1 प्रकरण दर्ज किया गया है ।
थाना प्रभारी दल्लीराजहरा द्वारा राजहरा नगर के निगरानी गुण्डा बदमशों की चेकिंग कर उन पर जिला बदर की कार्यवाही किया जा रहा है तथा प्रतिबंधित करने हेतू लगातार 129 बीएनएस के तहत कार्यवाही किया जा रहा है l
➡️कार्यवाही का विवरण⬅️
👉 1. प्रकरण :- दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्र0 18 आम जगह रोड पर शराब पी रहा है कि सूचना पर रेड कर मनोज कुमार रामटेके पिता स्व0 सहदेव रामटके निवासी वार्ड क्र0 18 पुराना बाजार राजहरा को आम जगह पर शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया l जिसके विरूद्ध अपराध क्र0 190/25 धारा 36(च) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
👉 02. प्रकरण:- दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्र0 17 में आरोपी द्वारा अपने घर के बाहर शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर रेड कार्यवाही आरोपिया नेमीन बाई साहू पति स्व0 संतराम साहू उम्र 49 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 17 कोण्डे पावर हाउस राजहरा के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शोले शराब एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
👉 03. प्रकरण:- दिनांक 26.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि देशी शराब दुकान से रेल्वे लाबी के सामने रोड वार्ड क्र0 26 की ओर की से एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रमोद कुमार सिन्हा पिता मानिक लाल उम्र 28 साल सा0 दोरबा थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी के कब्जे से एक लायलोन थैला में रखे 32 पौवा देशी शोले प्लेन शराब को जप्त किय गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 195/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत तहत कार्यवाही किया गया ।
👉
मुखबीर से सूचना मिला कि सब्जी मार्केट राजहरा में ओम बाई अपने होटल में शराब पीने पिलाने की सुविधा प्रदान करा रहे कि सूचना पर रेड कार्यवाही आरोपीया ओम बाई पति स्व0 राजेन्द्र साहू उम्र 55 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 22 मछली मार्केट राजहरा के होटल में शराब पीलाने की सुविधा प्रदान करते रंगे हाथ पकडा गया । आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्र0 196/2025 धारा 36(सी) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।