छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दल्ली राजहरा में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव प्रोग्राम का आयोजन कल 30 जुन को होगा

दल्ली राजहरा रविवार 29 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541
कल दिनांक 30 जून 2025 सोमवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्ली राजहरा में प्रातः 9:30 बजे केंपस प्लेसमेंट ड्राइव प्रोग्राम रखा गया हैl
जिसमें ऑटोमोबाइल्स एवं मारुति सुजुकी कंपनी आ रही है। आईटीआई, डिप्लोमा पास आउट अभ्यर्थी प्रोग्राम में शामिल होकर जाब प्राप्त कर सकते हैं। योग्यता फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनीस्ट वेल्डर ,इलेक्ट्रीशियन, टूल्स एंड डायमीटर ,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रॉनिक, वायरमैन, सीट मेटल आदि व्यवसाय में डिप्लोमा या आईटीआई डिग्री धारी भाग ले सकते हैं।