छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जिला बालोद में कार्यरत स.उ.नि. श्री धरम भुआर्य को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा केश रिवॉर्ड से किया गया सम्मानित।

 दल्ली राजहरा मंगलवार 1 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

➡️ जिला बालोद में कार्यरत स.उ.नि. श्री धरम भुआर्य को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा केश रिवॉर्ड से किया गया सम्मानित।

 

➡️ 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता SAI के अंतर्गत 2nd रैंक हासिल कर राज्य पुलिस को किए गौरवान्वित। 

दिनांक 10 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक झारखंड रांची में आयोजित हुए 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता जिसमें भारत के सभी राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा हिस्सा लिया गया था, (68th AIPDM24-25) राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं के तहत टेस्ट हुई, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा अपराध को सुलझाने के लिए की जाने वाली अनुसंधान/ विवेचना कार्य के अंतर्गत जिला बालोद में पदस्थ स.उ.नि. श्री धरम भुआर्य द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम को प्रतिनिधित्व करते हुए बतौर प्रतिभागी *सांइटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन* में हिस्सा लिया गया।

उक्त प्रतियोगिता में बेहतर आब्जर्वेशन टेस्ट के लिए धरम भुआर्य को ऑल इंडिया पुलिस में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त हुआ, उनके द्वारा राज्य पुलिस को गौरवान्वित किया गया जिसके फलस्वरुप उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय श्री अरुण देव गौतम (भा.पु.से) के द्वारा 5000/ नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!