छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जायसवाल समाज ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण ।

दल्ली राजहरा मंगलवार 1 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541

दल्लीराजहरा  के जायसवाल समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने SDM कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। जायसवाल समाज के संगठन मंत्री श्याम जायसवाल ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज द्वारा छायादार व फलदार पौधे का रोपण SDM कार्यालय प्रांगण के खाली स्थानों पर किया गया है।

जिससे भविष्य में यह वृक्ष बड़ा होकर लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन के साथ ही छाया व फल भी प्रदान करेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल संगठन मंत्री श्याम जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील जायसवाल,

राजा जायसवाल, छोटे लाल जायसवाल, अमित जायसवाल , सन्नी जायसवाल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर जायसवाल , मुकेश जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!