छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
वीरेंद्र साहू (पार्षद वार्ड क्रमांक 7) ने आवश्यक कार्य हेतु अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को सौपा ज्ञापनl

दल्ली राजहरा बुधवार 2 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
वीरेंद्र साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 7 दल्ली राजहरा ने नगर पालिका अध्यक्ष को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद के नाम वार्ड क्रमांक 07 अंतर्गत आवश्यक सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा है l
जिसमें उन्होंने लिखा है कि वार्ड क्रमांक 07 क्षेत्र में निम्नलिखित निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण की नितांत आवश्यकता है, जिसकी जानकारी पूर्व में भी वार्डवासियों द्वारा दी गई है। आपके संज्ञान में निम्न बिंदुओं को प्रस्तुत करते हुए निवेदन है कि शीघ्र आवश्यक स्वीकृति एवं कार्यवाही कराई जाए:
➡️ 1. ब्लॉक 1 से ब्लॉक 4 तक, ब्लॉक 4 से ब्लॉक 8 तक, ब्लॉक 9 से ब्लॉक 12 के अंतिम गैराज तक, एवं ब्लॉक 4 से विपिन बैराड़ जी के घर तक – सीमेंट कांक्रीट नाली निर्माण एवं स्लैब निर्माण।इन क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर समस्या है। सीसी नाली और स्लैब निर्माण से जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आवागमन भी सहज होगा।
➡️ 2. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में चल रहे धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत – वार्ड अंतर्गत तालाब की सफाई।तालाब धार्मिक आस्था का केंद्र है, जिसकी नियमित सफाई और रखरखाव अत्यंत आवश्यक है।
➡️ 3. टीचर कॉलोनी स्थित मंच का मरम्मत कार्य।यह मंच सामूहिक आयोजनों, विशेष रूप से दुर्गा पूजा एवं गणेश उत्सव के लिए उपयोग में लाया जाता है। वर्तमान में इसकी स्थिति जर्जर है, जिसे शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता है।
➡️ 4. ब्लॉक नंबर 1, 3B के पीछे 50 फीट × 100 फीट क्षेत्र में आहत (बाउंड्री युक्त सामुदायिक परिसर) का निर्माण।यह स्थान सामूहिक बैठक, आयोजन एवं अन्य सामाजिक उपयोग के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा।