छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राजहरा व्यापारी संघ ,नगर पालिका एवं बीएसपी प्रशासन का अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष नगर के विभिन्न विषयों के संबंध में हुई बैठक l

दल्ली राजहरा गुरुवार 3 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

 गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ दल्ली  राजहरा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे प्रशासन एवं व्यापारी संघ के साथ नगर के मुद्दे को लेकर अहम बैठक हुई। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी एवम् एसडीएम सुरेश साहू के साथ हुई संयुक्त बैठक में केंद्रीय विद्यालय , राजस्व भूमि 270 एकड़ व् बीएसपी के अनुपयोगी जमीन पर बसे लोगों को निशुल्क पट्टा प्रदान करने एवं सौ बिस्तर अस्पातल को लेकर एसडीएम एवं बीएसपी के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई ।

जिसमें बीएसपी शाला 6 नंबर स्कूल को केंद्रीय विद्यालय के लिए जल्द से जल्द तैयार किया जाये ताकि इसी सत्र में बच्चों की एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सके। &,1mसाथ ही एसडीम से 270 एकड़ भूमि में निवास लोगों को मालिकाना हक पट्टा दिलाने का जो कार्य चल रहा है जिसका सर्वे हो चुका है उसे जल्द से जल्द पट्टा दिया जाये । वही दल्ली राजहरा में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए 25 एकड़ भूमि के चयन की प्रक्रिया पुनः चालू कर सप्ताह भर के भीतर इस प्रस्ताव को कलेक्टर बालोद को भेजना पर सहमति बनी। व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि कोरबा नगर पालिका एवम् भिलाई के तर्ज पर दल्लीराजहरा में वर्षों से बसे लोगों को निशुल्क पट्टा प्रदान किया जाए।

इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू एसडीम सुरेश साहू राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी प्रेम जायसवाल, अशोक लोहिया रमेश जैन साथी बीएसपी के अधिकारी मंगेश सेलकर, रमेश हेडऊ, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। राजहरा व्यापारी संघ ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि इस सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया चालू न होने पर राजहरा व्यापारी संघ समस्त पार्षदों एवं नगर वासियों को लेकर बीएसपी के कार्य को बाधित करने के लिए महामाया माइंस पर धरना देगा और लगातार चक्का जाम करेगी। बीएसपी के अधिकारियों ने भी यह विश्वास दिलाया है कि केंद्रीय विद्यालय के मामले में बीएससी प्रबंधन सकारात्मक रवैया अपना आएगा और इसे जल्द से जल्द पूरा करने में पूर्ण सहयोग करेगा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!