छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
राजहरा खदान समूह में पदोन्नति होने वाले अधिकारियों को ईडी माइंस विपिन कुमार गिरी एवं मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा दी गई हार्दिक शुभकामनाएं l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 4 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
राजहरा खदान समूह में अधिकारियों के पदोन्नति होने पर ईडी माइंस विपिन कुमार गिरी एवं राजहरा खदान समूह के मुखिया मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार , महाप्रबंधक जय प्रकाश , सुना राम बास्के , मया राम ठाकुर सुकांतो मंडल आनंद भैया और ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नितेश छत्री ने सभी पदोन्नति अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l इस प्रमोशन कि लिस्ट में ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीतेश छत्री का भी नाम है वह प्रमोशन पाकर एजीएम बने हैं l भिलाई इस्पात संयंत्र में कुल 321 अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है जिसमें दल्ली राजहरा खदान समुह में इस बार ड्यूटी मैनेजर से जीएम तक 15 अधिकारियों का हुआ प्रमोशन हुआ है जिसमें हैं l
E -1 से E- 2 (असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर )
1.अम कौशल गुप्ता
2.बी सुधीर कुमार
3. मोहित कुमार डहरिया
4.शिवम देवांगन
E-4 से E-5 ( सीनियर मैनेजर से एजीएम )
5.नितेश छत्री
6.एस एन त्रिपाठी
7.नरेश साहू
E-5 से E-6 एजीएम से डीजीएम
8.राम कापरे
9.आर के गर्ग
10.संतोष कुमार
11.आदर्श कुमार श्रीवास्तव
12.अजय कुमार चतुर्वेदी
13.सौरभ कुमार
E -6 से E-7 (डीजीएम से जीएम )
14. चंद्रभूषण
15. शिवेश कुमार