छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल में खुल रहा है नेत्र जांच एवं चश्मा केंद्र l

दल्ली राजहरा शनिवार 5 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल में कल रविवार 6 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे शहीद अस्पताल एवं उद्यांचल राजनांदगांव के संयुक्त सहयोग से जिला बालोद को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए साईट सेवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में उद्यांचल एवं शहीद अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अस्पताल ओपीडी परिसर में उद्यांचल नेत्र जांच एवं चश्मा केंद्र की स्थापना की जा रही है l
बालोद जिला को मोतियाबिंद मुक्त करने हेतु साइट सेवर के प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में उदयाचल एवं शहीद अस्पताल के सयुक्त तत्वाधान में दल्लीराजहरा में प्रथम नेत्र जाँच केंद्र एव चश्मा घर का शुभारंभ दल्लीराजहरा जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य, समाज सेवी, दानदाता श्री तिलोकचंद जी कोचर के कर कमलों से होने जा रहा है। इसके लिए शहीद अस्पताल परिवार दल्ली राजहरा के समस्त निवासियों से निवेदन किया गया है कि इस ऐतिहासिक उद्घाटन कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित हो l
दल्ली राजहरा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी शहीद अस्पताल में नेत्र रोग संबंधित अस्पताल जांच केंद्र खुल जाने से यहां के मरीजों को बाहर जाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी l इस अस्पताल में मरीजों की जांच होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उद्यांचल अस्पताल राजनंदगांव भेजा जा सकता है l