खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा एशिया कप-2026 में भारत की ओर से खेलने जाएगी आस्ट्रेलिया

दल्ली राजहरा सोमवार 7 जुलाई 2025
भोजराम साहू 9893 765541
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा ने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 22 साल बाद AFC महिला एशियन कप में क्वालिफाई किया है, और इस गौरवशाली टीम का हिस्सा बालोद की किरण पिस्दा बनी हैं। बतौर डिफेंडर 23 सदस्यीय भारतीय टीम में चयनित किरण ने इतिहास रच दिया है। किरण बालोद के कुंदरू पारा में रहती है उनके पिता महेश पिस्दा बालोद कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है। किरण कल मंगलवार 8 जुलाई को बालोद पहुंचेगी l
क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन l
दरअसल, थाईलैंड में चल रहे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराया और ग्रुप-बी के चारों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने AFC महिला एशियन कप 2026 में अपनी जगह पक्की की, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।