खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा एशिया कप-2026 में भारत की ओर से खेलने जाएगी आस्ट्रेलिया

दल्ली राजहरा सोमवार 7 जुलाई 2025

भोजराम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा ने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 22 साल बाद AFC महिला एशियन कप में क्वालिफाई किया है, और इस गौरवशाली टीम का हिस्सा बालोद की किरण पिस्दा बनी हैं। बतौर डिफेंडर 23 सदस्यीय भारतीय टीम में चयनित किरण ने इतिहास रच दिया है। किरण बालोद के कुंदरू पारा में रहती है उनके पिता महेश पिस्दा बालोद कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है। किरण कल मंगलवार 8 जुलाई को बालोद पहुंचेगी l

क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन l

दरअसल, थाईलैंड में चल रहे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराया और ग्रुप-बी के चारों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने AFC महिला एशियन कप 2026 में अपनी जगह पक्की की, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

 

पहली बार एशियन कप में भारत ने किया प्रवेश l

गौरतलब है कि, भारत की महिला टीम 2003 के बाद पहली बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में जगह बना पाई है, और 22 साल बाद एशिया कप — 2026 के लिए क्वालीफाई हुई है क्वालिफायर्स फॉर्मेट के तहत यह पहली बार है जब भारत ने एशियन कप में प्रवेश किया है। किरण की यह उपलब्धि बालोद जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है और छत्तीसगढ़ की बेटियों के सपनों को उड़ान देने वाली ऐतिहासिक सफलता भी है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!