वार्ड क्रमांक 18 में स्थिति मां भवानी हाई स्कूल में आज दोनों पाली के शिक्षकों एवं प्रबंधक का गुरु पर्व के अवसर पर सम्मान किया गया इस दौरान राजहरा मंडल द्वारा स्कूल के सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर भवनों का जायजा लिया गया ।
ज्ञात हो कि यह स्कूल का संचालन लगभग 39 वर्षों से हो रही है जिसमें दशवी कक्षा तक की पढ़ाई होती है और यह स्कूल दान दाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है और यहां के अधिकांशतः शिक्षक निः शुल्क सेवा दे रहे है । यहां बच्चों को निः शुल्क शिक्षा एवं स्कूल ड्रेस एवं जूता भी दिया जाता है। इस दौरान मंडल द्वारा बच्चों को बिस्किट एवं चॉकलेट वितरण किया गया।
तत्पश्चात नगर के दुर्गा मंदिर पुजारी बाबा एवं श्री राम मंदिर पहुंचकर पुजारी जी का शौल श्रीफल से सम्मान की गईl
समस्त कार्यक्रम में जिला मंत्री राजेश दसोंडे, नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू , उपाध्यक्ष मनोज दुबे,मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू, मंडल महामंत्री रमेश गुजर, कोषाध्यक्ष कैलाश छाजेड़ मंडल उपाध्यक्ष , मंडल मंत्री एवं किरण सिंहा, महेंद्र पिपरे,रमेश जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व पार्षद गणों की उपस्थिति रही l