छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बालोद वनमंडल अंतर्गत वनरक्षक के शारीरिक दक्षता परीक्षण आगामी आदेश तक स्थगित !

दल्ली राजहरा शुक्रवार 11 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541

  बालोद वनमंडल अंतर्गत डिजीटल टेक्नोलॉजी सिस्टम के माध्यम से वनरक्षक के लंबी कूद हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण आगामी निर्देश तक स्थगित किया गया है। नोडल अधिकारी एवं वनमंडलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बालोद वनमंडल के अंतर्गत बालोद वनमंडल से 13 एवं दुर्ग वनमंडल से 07 सहित वनरक्षक के कुल 20 रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु मैनुअली (लम्बी कूद) में उपस्थित अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण डिजीटल टेक्नोलॉजी सिस्टम के माध्यम से पुनः आयोजन 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 को मध्य काष्ठागार डिपो वन परिसर दल्ली रोड में प्रस्तावित था। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार भारी बारिश होने से 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षता परीक्षण का आयोजन हेतु तिथि के संबंध में पृथक से सूचना दी जाएगी।

 अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://forest.cg.gov.in/ या हेल्पलाईन नंबर 7587013108 एवं 7587013109 से प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!