दल्ली राजहरा सोमवार 14 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541
17 वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 जुलाई 2025 बिलासपुर के रेलवे बॉक्सिंग हाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के करीबन 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा का एकमात्र खिलाड़ी नैतिक कुकरेजा शानदार प्रदर्शन करते हुए बालोद जिला से चयनित होकर बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए नैतिक कुकरेजा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग 70 kg से अधिक वजन ग्रुप में फाइनल में खेलते हुए सिल्वर पदक प्राप्त किया। नैतिक कुकरेजा विगत 2 वर्षों से मार्शल आर्ट क्लब में नियमित अभ्यास रथ है नैतिक कुकरेजा बॉक्सिंग का विशेष प्रशिक्षण बालोद जिला कोच किशोर नाथ योगी (एक्स आर्मी) से प्राप्त किया। बालोद जिला बॉक्सिंग कोच किशोर नाथ योगी ने आगे बताया कि जूनियर एवं सीनियर की बॉक्सिंग कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बॉक्सर इस क्लब से पदक प्राप्त कर सकते हैं नैतिक कुकरेजा निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है ।
बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर महा प्रबंधक दल्ली राजहरा माइंस,नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू मार्शल आर्ट क्लब के संचालक लखन कुमार साहू, सहसंचालक सुश्री हरबंस कौर, प्रणव शंकर साहू, एवं मिलन सिंग ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।