➡️ बालोद पुलिस द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले शराबी वाहन चालकों पर अभियान चलाकर लगातार की जा रही कार्यवाही।
➡️ वर्ष 2025 में अभी तक 120 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है जहां न्यायालय द्वारा 12,18,700रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
➡️ विगत वर्ष की तुलना में 06 माह में ही दोगुने से अधिक शराबी वाहन चालकों पर की जा चुकी है कार्यवाही।
➡️शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों का लायसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है।
➡️यातायात पुलिस बालोद द्वारा शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने वाहन चालको से लगातार की जा रही अपील।
जिला पुलिस बालोद के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के ऊपर जो कार्रवाई की हो रही है उसे लोगों पर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है l क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं शराब पीकर तेज वाहन चलाने वाले ड्राइवर के कारण हो रही है l चाहे वह चार पहिया वाहन हो या फिर दो पहिया वाहन l वाहन चालक स्वयं तो दुर्घटना का शिकार होते हैं साथ ही सामने से आ रही वाहन या फिर सामने जा रही है वाहन को पीछे से टक्कर मार कर उसे भी दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं l कई बार चार पहिया वाहन वाले नशे के कारण किसी के घर को भी नुकसान कर देते हैं l जिसके कारण गाड़ी मालिक को नुकसान तो होता ही है साथ ही इससे कई लोगों को बेवजह अपने जान से हाथ धोना पड़ता है l
पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमान् योगेश कुमार पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद श्री देवांश सिंह राठौर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात बालोद एवं सभी थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अभियान बलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस वर्ष 2025 में जनवरी से जुन तक 120 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा 120 प्रकरणों में 12,18,700रु. के जुर्माना राशि से दण्डित कर प्रकरण का निराकरण किया गया है। वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष 06 महीने में ही दोगुने से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है।
यातायात पुलिस बालोद के द्वारा लगातार वाहन चालको से अपील किया जा रहा है की शराब सेवन कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए अपने तथा अन्य व्यक्तियों की जान जोखिम में न डाले हमेशा यातायात नियमों का पालन करे आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है।
➡️🔥🌺 यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करता है🌺🔥⬅️
👉 मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे l
👉 यातायात नियमों का पालन करे l
👉 रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे l
👉 शराब सेवन कर वाहन न चलाएं l
👉 वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे l
👉 नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे l
👉संयमित गति से वाहन चलाएं l
👉 वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें l
👉वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें l