दल्ली राजहरा बुधवार 14 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541
कॉलिटर्स इन्जीनियर्स प्रायवेट लिमिटेड की ओर से मिस जेबा कुरैशी (औद्योगिक मैनेजर ) द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राजहरा कन्टिजेंट को सहयोग स्वरूप 04 नग एलईडी टीवी दिनांक 14.07.2025 को प्रदान किया गया है। जो राजहरा में पदस्थ केऔसु बल के जवानों के मनोरंजन, सूचना संप्रेषण एवं सामूहिक गतिविधियों के लिए उपयोगी एवं सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मिस जेबा कुरैशी (औद्योगिक मैनेजर ) श्री के०के० चांगखेम ( उप कमाण्डेंट ) राजहरा कन्टिजेंट, निरीक्षक सईद जफर हसनैन एवं केऔसुब के अन्य बल सदस्य उपस्थित थे l